दुबई । टी20 विश्व कप में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक बीमार हो गये हैं। इसी कारण दोनो ने बुधवार को हुए अभ्यास सत्र में भी भाग नहीं लिया।
एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों को फ्लू हुआ है। दोनों का ही कोविड टेस्ट भी हुआ, जिसकी रिपोर्ट हालांकि नेगेटिव आई है। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि मुकाबले से पहले यह दोनो ठीक हो जाएंगे। वहीं अगर अगर रिजवान फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह पर पूर्व कप्तान सरफराज अहमद जबकि मलिक की जगह हैदर अली को शामिल किया जाएगा।
इस बार ग्रुप दो से पाक का प्रदर्शन शानदार रहा है और उसने अपने सभी मुकाबले जीते हैं। इसमें रिजवान और शोएब की बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई है। रिजवान अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी हैं. वहीं शोएब टीम के मध्यक्रम को संभालते हैं। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ टीम की जीत में इस खिलाड़ी ने अहम योगदान दिया था। वहीं स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने इस टूर्नामेंट का संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाया था।