कश्मीर पर पाकिस्तान को सुनाया
जून के शुरुआती सप्ताह में पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ चीन यात्रा पर गए थे। तब चीन और पाकिस्तान के संयुक्त बयान में कश्मीर का जिक्र किया गया था। इसे लेकर भारत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है और किसी भी देश को उनकी स्थिति पर टिप्पणी का अधिकार नहीं है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा था कि चीन-पाकिस्तान के संयुक्त बयान में जम्मू और कश्मीर के अनुचित संदर्भों को हम अस्वीकार करते हैं।