पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में बुरी तरह हारने वाली बाबर आजम की टीम इस टेस्ट में भी हार की कगार पर है. दूसरी पारी में भी पाकिस्तानी बल्लेबाज फुस्स हो गए. सिर्फ 81 रनों पर टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं, और अभी कुल बढ़त 100 रन की भी नहीं हुई है. बांग्लादेश के लिए नाहिद राणा ने 3 और हसन महमूद ने दो विकेट झटके. वहीं तस्कीन अहमद को एक विकेट मिला.
इस टेस्ट का आज चौथा दिन है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बांग्लादेश यह मैच जीतकर पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करने जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो इंटरनेशनल क्रिकेट का यह सबसे बड़ा उलटफेर होगा. बांग्लादेश ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
फिर नहीं चला बाबर आजम का बल्ला
पाकिस्तान ने इस टेस्ट की पहली पारी में 274 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश के एक समय सिर्फ 26 रनों पर 6 विकेट गिर गए थे, लेकिन लिटन दास के शतक की बदौलत वे 262 रन बनाने में कामयाब रहे. इस तरह पाकिस्तान को आठ रन की बढ़त मिली. अब दूसरी पारी में पाकिस्तान ने सिर्फ 81 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए हैं.
बाबर आजम का बल्ला एक बार फिर नहीं चला. बाबर 18 गेंद में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान शान मसूद ने 28 और सैम अयूब ने 20 रन बनाए. अब्दुल्लाह शफीक एक बार फिर सिर्फ सस्ते में आउट हुए. वह तीन रन ही बना सके. उपकप्तान सऊद शकील भी 02 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
अब रिजवान और आगा से उम्मीदें
अब विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और स्पिन ऑलराउंडर सलमान अली आगा क्रीज पर हैं. ये लास्ट बैटिंग पेयर है. हालांकि, बांग्लादेश की तरह पाकिस्तान भी अगर फाइट बैक करती है तो फिर मैच का पासा पलट सकता है.