नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टी20 विश्वकप के लिए अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिल सकती है। उन्होंने कहा कि सर्जरी के बाद से ही हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पाये हैं ओर उनकी बल्लेबाजी में भी निरंतरता की कमी है।
पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ कुछ ओवर गेंदबाजी की थी, मगर आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में उन्होंने एक भी ओवर नहीं फेंका। ऐसे में उन्हें गेंदबाजी लिए उतारना खतरनाक रहेगा। गंभीर ने कहा कि यदि मुझे सिर्फ 5 गेंदबाजों के साथ जाना हो तो भी मैं वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए पंड्या से पहले ईशान किशन को चुनना पसंद करूंगा। साथ ही कहा कि यदि आप 5 गेंदबाज और 6 बल्लेबाजों के साथ जा रहे हैं तो गेंदबाजों के बारे में भूल जाओ, बल्ले से भी पंड्या का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं कहा जा सकता।
गंभीर ने कहा कि हार्दिक को भारतीय टीम के अंतिम ग्यारह में तभी जगह तभी जगह मिल सकती है, जब वें
न सिर्फ नेट्स में बल्कि दोनों वार्म अप मैच में भी गेंदबाजी करें। साथ ही कहा कि नेट्स और विश्व कप में बाबर आजम जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने में बड़ा अंतर होता है।
गंभीर का यह भी मानना है कि हार्दिक 115-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि अगर आप सोच रहे हैं कि आप वापसी करते हुए 115-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर लेंगे तो मैं यह खतरा नहीं लूंगा।