भारतीय स्टार पंकज आडवाणी वर्ल्ड बिलियर्ड्स म्यूजियम के हॉल ऑफ फेम में शामिल हो गए हैं। पंकज ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। वर्ल्ड बिलियर्ड्स म्यूजियम चीन के शांगराव शहर में है। यहां पंकज की फोटो लगाकर उन्हें शामिल किया गया। पंकज स्नूकर और बिलियर्ड्स में मिलाकर 26 वर्ल्ड टाइटल जीत चुके हैं।
पंकज के पास 18 बिलियर्ड्स और 8 स्नूकर वर्ल्ड टाइटल
38 साल के क्यू स्टार पंकज ने18 बिलियर्ड्स वर्ल्ड टाइटल, 17 IBSF वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप और एक वर्ल्ड टीम बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप जीती है। स्नूकर में पंकज तीन बार IBSF वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप, दो बार IBSF वर्ल्ड सिक्स-रेड चैंपियनशिप और एक-एक बार IBSF वर्ल्ड टीम कप और IBSF वर्ल्ड टीम चैंपियनशिप जीती। उनके पास IBSF वर्ल्ड चैंपियनशिप की रिकॉर्ड संख्या है।
पंकज 2012/2013 में स्नूकर प्रोफेशनल बने थे। बिलियर्ड्स में उन्होंने साल 1999 में डेब्यू किया था। वहीं, 2005 में बिलियर्ड्स का पहला वर्ल्ड टाइटल जीता था।
नवंबर 2023 में जीता था 26वां वर्ल्ड टाइटल
भारतीय स्टार पंकज आडवाणी ने हाल ही में नवंबर 2023 में 26वीं बार वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीती थी। मलेशिया के कुआलालंपुर में पंकज ने लॉन्ग फॉर्मेट का खिताब जीता था। 38 साल के क्यू स्टार पंकज ने फाइनल मुकाबले में अपने ही देश के सौरव कोठारी को 1000-416 से हराया था।
पंकज को 4 भारतीय सम्मान मिले
पंकज की उपलब्धियों के सम्मान में, भारत सरकार ने आडवाणी को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया है। इसमें 2004 में अर्जुन पुरस्कार, 2006 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, 2009 में पद्म श्री और 2018 में पद्म भूषण शामिल हैं।