अंतिम रेड तक चले मुकाबले में पटना ने टाइटंस को हराया, प्लेऑफ में पक्की की जगह
Updated on
14-02-2024 01:33 PM
कोलकाता: तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स अंतिम रेड तक चले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को 2 अंक से हराकर प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पांचवीं टीम बन गई है। पटना ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को टाइटंस को 38-36 से हराया। शुरुआती 10 मिनट में 8-16 से पिछड़ रही पटना की टीम सातवीं बार प्लेआफ में पहुंची है। उसकी ओर से मंजीत ने 8, संदीप ने 7, सचिन ने 5 और कृष्ण ढुल ने पांच अंक लिए। वहीं टाइटंस के पवन सहरावत (16 अंक) के चमकदार प्रदर्शन को फीका किया।टाइटंस ने साढ़े चार मिनट में ही पटना को पहली बार ऑलआउट कर 10-3 की लीड ले ली। इसमें पवन सेहरावत के सात अंक शामिल थे। पवन नहीं रुके छठी रेड में आठवें अंक के साथ टाइटंस को 12-3 से आगे कर दिया। इसी बीच प्रफुल्ल जावरे ने दो अंक की रेड के साथ पटना को दूसरी बार सुपर टैकल की स्थिति में डाला लेकिन सचिन और मयूर ने उसे इस स्थिति से निकाल लिया। पवन नौवें मिनट में पहली बार आउट हुए।