पंजाब किंग्स और इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन PBKS के कैंप से वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने घुटने की चोट ठीक कराने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया।
लिविंगस्टोन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "IPL का एक और सीजन खेलने का मौका मिला। आगामी वर्ल्ड कप के लिए मुझे अपने घुटने पर ध्यान देने की जरूरत है। पंजाब किंग्स के फैंस को उनके प्यार और समर्थन के लिए एक बार फिर धन्यवाद। एक टीम और व्यक्तिगत रूप से हमारे लिए एक निराशाजनक सीजन, लेकिन हमेशा की तरह मैने इस सीजन का हर मोमेंट एंजॉय किया।
चोट के कारण शुरुआती मैच मिस किए थे
लिविंगस्टन पिछले दो सालों में कई मांसपेशियों से जुड़ी चोट का सामना करना पड़ा है। वहीं, पिछले महीने वे IPL सीजन के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे। बाद में उन्हें पंजाब ने प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था, लेकिन गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार के बाद वह टीम में लौट आए थे।
इस सीजन लिविंगस्टन पंजाब के लिए इम्पैक्ट लाने में असफल रहे। उन्होंने 7 पारियों में 22.20 की औसत से 111 रन बनाए, और कुल 12 ओवर में तीन विकेट लिए।
पंजाब प्लेऑफ की रेस से बाहर
पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। 12 मैचों के बाद टीम की 4 जीत और 8 हार के साथ 8 पॉइंट्स है। पंजाब के दो लीग मुकाबले बाकी है, जिसमें टीम का सामना 15 मई को RR और 19 मई को SRH के खिलाफ होगा।
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल सकते है लिविंगस्टन
लियम लिविंगस्टन की इंजरी सीरियस नहीं है। लिहाजा वे इस महीने पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी-20 मैचों की सीरीज में हिस्सा ले सकते है। 22 मई से इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
यह इंग्लिश खिलाड़ी मिस करेंगे IPL प्लेऑफ
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए सात इंग्लिश खिलाड़ी IPL प्लेऑफ से पहले स्वदेश लौटेंगे। इसमें जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स), मोइन अली (चेन्नई सुपर किंग्स), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (दोनों पंजाब किंग्स), विल जैक, रीस टॉपली (दोनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और फिल सॉल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स) शामिल हैं। यह सभी खिलाड़ी IPL का प्लेऑफ मिस करेंगे।