पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और उसके खिलाड़ी एक बार फिर आमने-सामने हैं। इस बार विदेशी लीग में खेलने के लिए मिलने वाली NOC (अनापत्ति पत्र) पर मतभेद पैदा हो गया है। खिलाड़ी लीग में खेलने के लिए NOC का समय बढ़ाना चाह रहे हैं, जबकि बोर्ड इससे इंकार कर रहा है।
शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर और शादाब खान सहित पाकिस्तान के कई क्रिकेटर ILT20, BPL और SA20 जैसी विदेशी लीग में खेल रहे हैं, जबकि 17 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हो रही है।
4 महीने पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी फीस को लेकर बोर्ड के रवैए से नाराज थे। तब प्लेयर्स को 4 महीने तक सैलरी नहीं मिली थी। इससे नाराज कई खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप खेलने से इंकार कर दिया था।खिलाड़ियों को अलग-अलग शर्तें और तरीखें दी
सूत्र ने बताया कि समस्या है कि खिलाड़ियों को अलग शर्तें और वापसी की तारीख दी गई हैं, जिससे समस्या पैदा हुई। ज्यादातर खिलाड़ियों को 7 फरवरी तक लौटना है। और कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 11 फरवरी तक लौट सकते हैं और कुछ 16 फरवरी तक भी लौट सकते हैं। इससे खिलाड़ियों में नाराजगी बढ़ गई।
वर्ल्ड कप के बाद हटाया गया था कोचिंग स्टॉफ, कप्तान भी बदला
वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने कोचिंग स्टॉफ में बदलाव किया। इतना ही नहीं, बोर्ड ने अपने रेग्युलर कप्तान बाबर आजम से कप्तानी भी छीन ली थी।
बोर्ड ने पिछले महीने यासिर अराफत को अपना हाई परफॉर्मेंस कोच बनाया।
इस बार क्या है मामला?
न्यूज एजेंसी PTI ने एक सूत्र के हवाले से रविवार को दावा किया कि कुछ खिलाड़ी विदेशी लीग में खेलने के लिए बोर्ड द्वारा दी जाने वाली अनिरंतर NOC नीतियों के कारण नाराज हैं। कई पाकिस्तानी खिलाड़ी इस समय ILT20 और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) खेल रहे हैं।
इन खिलाड़ियों ने अपने बोर्ड से NOC बढ़ाने का अनुरोध किया, ताकि वे 17 फरवरी से शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा लेने के लिए स्वदेश लौट सकें। इस पर पाकिस्तानी बोर्ड ने खिलाड़ियों को स्पष्ट कर दिया कि उनकी NOC नहीं बढ़ाई जाएगी और उन्हें अपने मूल कार्यक्रम के अनुसार ही लौटना पड़ेगा।