रीवा /भोपाल । विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपनी सात दिवसीय जनसंपर्क साइकिल यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को विभिन्न गांवों के लोगों से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए। गौतम प्रात: फरहदा से चलकर तिलया/दौलतनगर, सीतापुर, रामनगर (कुलबहेरिया) मोड, कन्हैया, बनपाड़र, अटरिया, नगई, पथरहा होते हुए ढ़ेरा पहुंचे जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया।
जनसंपर्क साइकिल यात्रा के दौरान लोगों से रूबरू होते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मुझे कार्य करने की ऊर्जा मिलती है। आप सबके सहयोग से ही देवतालाब विधानसभा क्षेत्र को अग्रणी बनाना है। मेरा यह प्रयास है कि देवतालाब क्षेत्र में सबसे ज्यादा रकबे में सिंचाई की सुविधा मिले, विद्युत आपूर्ति के लिये सब स्टेशनों की अधिक से अधिक स्थापना हो। अधिक संख्या में स्कूल खुलें और विद्यालयों का उन्नयन हो। सड़कों का जाल बिछे, घर-घर में पानी की आपूर्ति हो तथा सभी को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले इन्हीं सब कार्यों के लिये मैं साइकिल यात्रा कर रहा हूं इन सभी सुविधाओं की पूर्ति कराकर ही देवतालाब को प्रदेश व देश का सर्वोत्तम विधानसभा क्षेत्र बनाना है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से 7400 लोगों को सहायता मुहैया करवाई गई जो प्रदेश में किसी भी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मिलने वाली स्वेच्छानुदान राशि में सबसे प्रथम है। श्री गौतम ने आश्वस्त किया कि जनकल्याणकारी व विकासोन्मुखी कार्यों को प्राथमिकता से कराया जायेगा तथा यह प्रयास होगा कि साइकिल यात्रा के दौरान लोगों से जीवंत संपर्क स्थापित करते हुए जो समस्यायें मिलीं हैं उनका तत्काल निराकरण हो। उन्होंने कहा कि सीतापुर अंचल में वृहद गौ अभ्यारण्य बनाने की मांग मुख्यमंत्री जी से की जायेगी ताकि निराश्रित गौवंश को आश्रय मिल सके। यात्रा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष को विद्युत सब स्टेशन की स्थापना, स्कूल उन्नयन, नईगढ़ी माइक्रो से सिंचाई की सुविधा का लाभ मिलने की मांग की गई जिन्हें उन्होंने पूर्ण किये जाने हेतु आश्वस्त किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने प्रभुनाथ आदिवासी के घर भोजन किया:- साइकिल यात्रा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पाडर निवासी प्रभुनाथ आदिवासी के घर दोपहर का भोजन किया। उन्होंने आदिवासी महिलाओं द्वारा बनाये गये भोजन का स्वाद लिया। भोजन के उपरांत श्री गौतम ने आदिवासी बस्ती की समस्याओं के बारे में पूछताछ की तब महिलाओं ने उनसे पानी की उपलब्धता हेतु हैण्डपंप स्थापना की बात कही जिसे श्री गौतम ने स्वीकार कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि तत्काल हैण्डपंप स्थापित किया जाय। उन्होंने विद्युत केबिल सुधार के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
साइकिल यात्रा के दौरान मार्ग में पड़ने वाले गांव के रहवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष का आत्मीय स्वागत किया तथा अपनी समस्यायें भी बताई जिनका उन्होंने निराकरण कराने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान डॉ. एसएन मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राहुल गौतम, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, शिवपूजन शुक्ला, रामनरेश निष्ठुर, मन्नू गुप्ता, किरण सिंह, भगीरथी द्विवेदी, सावित्री जायसवाल, अवधेश तिवारी, प्रसून द्विवेदी, रामफल लोनिया, पुष्पेन्द्र गौतम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व साइकिल यात्री उपस्थित रहे।