नई दिल्ली । लगातार तीसरे दिन शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा किया गया है। पेट्रोल डीजल के दाम में हो रही बढ़ोत्तरी के चलते इस समय देश के सभी शहरों में ईंधन की कीमत सार्वकालिक उच्च स्तर पर है। कई शहरों में पेट्रोल 110 रुपये लीटर के पार हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल की कीमत 25 पैसे प्रति लीटर वहीं डीजल की कीमत 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी है।
तेल कंपनियों ने सात दिनों में यह छठवां मौका है जब पेट्रोल डीजल के बढ़ाए हैं। तेल कीमतों को प्रभावित करने वाले क्रूड ऑयल की कीमत में कमी आने के बाद भी ईंधन के दाम कम होने में लंबा वक्त लग गया। केंद्र ने गुरुवार को प्राकृतिक गैस की कीमतों में भी 62 फीसदी का इजाफा किया है। देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल की नई कीमत जारी करती है। नए कीमत के लिए वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल की जा सकती है। 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता किया जा सकता है।