नई दिल्ली । देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, वहीं पेट्रोल भी 30 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है। दिल्ली के बाजार में शुक्रवार को पेट्रोल प्रति लीटर 103.54 रुपए पर चला गया जबकि डीजल 92.12 रुपए प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। पिछले 11 दिनों के बाद पेट्रोल की कीमत में 2.35 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पिछले सप्ताह मंगलवार से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी नहीं थमी है।
बीच में बीते बुधवार और इस सोमवार को कीमतें नहीं बढ़ी थी। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते एक सप्ताह में ही यह 2.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता है। लेकिन भारत में खुले बाजार में पेट्रोल ज्यादा महंगा बिकता है जबकि डीजल सस्ता बिकता है। लेकिन हाल के दिनों में पेट्रोल के मुकाबले डीजल की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। पिछले 13 दिनों में डीजल की कीमत में 3.50 रुपए का इजाफा हुआ है। कच्चे तेल की आसमान छूती कीमतों के बीच अमेरिका ने कुछ महत्वपूर्ण संकेत दिए हैं। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में में कच्चे तेल की कीमतों में फिर तेजी देखी गई। गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर ब्रेंट क्रूड 0.87 डॉलर बढ़ कर 82.77 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.87 डॉलर बढ़ कर 78.30 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।