मुंबई । तेल उत्पादक देशों के शीर्ष संगठन ओपेक के मांग के अनुरूप तेल उत्पादन नहीं बढ़ाने से अंतररष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में बढ़ोतरी की वजह से बुधवार को लगातार दूसरे दिन देश में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। लगातार चार दिनों की तेजी के बाद सोमवार को इन दोनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था लेकिन मंगलवार को इसमें बढोतरी की गई। बुधवार को फिर से इसमें बढोतरी हुई जिससे राजधानी दिल्ली में इनकी कीमतें अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
इस वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अब तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 102.94 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर 91.42 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल 1.75 रुपए महंगा हो चुका है। डीजल भी 10 दिनों में 2.80 रुपए प्रति लीटर चढ़ चुका है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 102.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.42 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। इस बढोतरी के बाद दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 100.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपए प्रति लीटर पर है। अभी भोपाल में पेट्रोल 111.45 रुपए प्रति लीटर और डीजल 100.42 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।