मुंबई । नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 103 रुपए के पार पहुंच गया है।
तेल कंपनियों ने आज डीजल और पेट्रोल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। डीजल के दाम में 38 पैसे तक बढ़े हैं। पेट्रोल की कीमतें भी 30 पैसे तक बढ़ी हैं। दिल्ली में पेट्रोल 103.34 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 91.77 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।
आखिरी बार 5 सितंबर को दाम कम किए गए थे, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था। देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है-
दिल्ली में पेट्रोल 103.34 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 91.77 रुपए प्रति लीटर मुंबई में पेट्रोल 109.25 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 99.55 रुपए प्रति लीटर, चैन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 96.26 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 94.88 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।