मुंबई । वैश्विक बाजार में कच्चे तेल में शुक्रवार को रही तेजी के बीच शनिवार को लगातार पांचवें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 103.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल भी 92.47 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल 109.83 रुपए और डीजल 100.29 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
लगातार पांच दिनों की तेजी के बाद इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को इन दोनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था लेकिन मंगलवार से इन दोनों में वृद्धि की जा रही है। राजधानी दिल्ली में इनकी कीमतें अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। इस महीने अब तक पेट्रोल 2.20 रुपए महंगा हो चुका है। वहीं डीजल भी 2.60 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। इस महीने के एक दिन को छोड़ दें तो हर रोज डीजल महंगा हुआ है। इस दौरान पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ है।
दूसरी ओर इस समय कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर से 82 डॉलर के पार पहुंच गई है। ऐसे में जल्द ही तेल के दाम में कटौती की संभावना नहीं दिख रही है। देश के प्रमुख शहरों में शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है- दिल्ली पेट्रोल 103.84 रुपए प्रति लिटर, डीजल 92.47 रुपए प्रतिलिटर, मुंबई में पेट्रोल 109.83 रुपए प्रति लिटर, डीजल 100.29 रुपए प्रतिलिटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.27 रुपए प्रति लिटर, डीजल 96.93 रुपए प्रतिलिटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.52 रुपए प्रति लिटर, डीजल 95.58 रुपए प्रतिलिटर, भोपाल में पेट्रोल 112.38 रुपए प्रति लिटर, डीजल 101.54 रुपए प्रतिलिटर मिल रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल उफान मार रहा है। एक ओर कच्चे तेल की मांग बढ़ती जा रही है। दूसरी ओर इसकी सप्लाई का सही इंतजाम नहीं है। इसी वजह से कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में बाजार डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें करीब ढ़ाई फीसदी चढ़ गई। नवंबर 2014 के बाद
ऐसा पहली बार हुआ है जबकि अमेरिकी क्रूड का दाम 80 डॉलर प्रति
बैरल के पार गया। हालांकि कारोबार की समाप्ति तक यह टिका नहीं रहा और उस समय फिर फिसल कर 80 डॉलर के
नीचे आ गया। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.44 डॉलर तेज
हो कर 82.39 डॉलर प्रति
बैरल पर बंद हुआ। डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.05 डॉलर बढ़
कर 79.35 डॉलर प्रति
बैरल पर बंद हुआ।