बिलासपुर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 31 जनवरी 2022 को पीडिता द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि पीरहट उडीसा निवासी रूद्र माधव पाढ़ी से वर्ष 2019 में जान पहचान हुई थी जान पहचान दौरान रूद्र माधव पाढी द्वारा प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देते हुये पीड़ता को गर्भपात कर उडीसा फरार हो गया था
जिस पर थाना सिरगिट्टी में अपराध कमांक 85 / 2022 धारा 366,376,316 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया प्रकरण के आरोपी फरार होकर उडीसा प्रांत मे लुक छिप रहा था। 5 मार्च को मुखबीर से सूचना मिला कि रूद्र माधव पाढी रात्रि में नया बस स्टैण्ड तिफरा बिलासपुर आने वाला है जानकारी प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर न्यू बस स्टैण्ड तिफरा बिलासपुर मे उडीसा से आने वाली बस का इंतजार किया गया। उडीसा से बस आने पर रुकवाकर घेराबंदी किया गया।
आरोपी रूद्र माधव पाढी पिता प्रफुल्ला चंद उम्र 28 वर्ष निवासी पाठीसाही पीरहट उडीसा पुलिस को देखकर लुक छिप रहा था। आरोपी को पकडकर थाना लाया गया। आरोपी द्वारा पीडिता के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर गर्भपात करना स्वीकार किया। आरोपी को आज को गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, उप निरीक्षक धनुष पाटले, प्र. आर 96 देवमुन सिंह पुहूप आरक्षक कमलेश्वर शर्मा एवं बोधुराम कुम्हार की अहम भूमिका रही।
थाना सिरगिटटी अपराध कमांक 85 / 2022 जिला बिलासपुर (छ.ग.) धारा 366, 376,316 भादवि - 366,376,316 आरोपी रूद्र माधव पाढी पिता प्रफुल्ला चंद उम्र 28 वर्ष निवासी पाठीसाही पीरहट।