IPL की वजह से फर्स्ट-क्लास क्रिकेट ठुकरा रहे प्लेयर्स:165 भारतीय खिलाड़ियों में से 56 ने सीजन का कोई मुकाबला नहीं खेला

Updated on 22-03-2024 01:01 PM

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) कल यानी 22 मार्च शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IPL 2024 में हिस्सा लेने वाले 165 भारतीय क्रिकेटरों में से 56 प्लेयर्स ने रणजी ट्रॉफी में इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला है। जबकि, 25 प्लेयर्स ने एक से ज्यादा मैच नहीं खेला। इसमें भारत के कई बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं।

हार्दिक- क्रुणाल ने बड़ौदा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला
मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या और उनके भाई लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या कुछ समय से रणजी में बड़ौदा के लिए नहीं खेले हैं। हार्दिक ने आखिरी बार घरेलू टूर्नामेंट 2018 में खेला था।

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजीत लेले ने कहा, पंड्या ब्रदर्स ने हमें इसका कारण नहीं बताया है। जब वे उपलब्ध होते हैं तो वे कोच या एसोसिएशन प्रेसिडेंट से संपर्क करते हैं, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ समय से रणजी नहीं खेला है। क्रुणाल ने इस सीजन में बड़ौदा के लिए वाइट बॉल क्रिकेट खेला और हार्दिक चोट से उबर रहे थे।

ईशान किशन ने रणजी से दूरी बनाई
भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि झारखंड के ईशान किशन को भारत के लिए वापसी करने के लिए रणजी में खेलना चाहिए। हालांकि, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सहाय ने कहा, 'उन्होंने कभी भी खुद को रणजी के लिए उपलब्ध नहीं रखा। हमें कोच, सिलेक्टर्स या BCCI से कोई दिशानिर्देश नहीं मिले हैं।

BCCI ने दी थी प्लेयर्स को चेतावनी
पिछले महीने, BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट के ऊपर IPL को प्राथमिकता देने के लिए वॉर्निंग दी थी। इस सीजन रणजी ट्रॉफी मैच न खेलने के कारण श्रेयस अय्यर और ईशान किशन सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर भी होना पड़ा।

BCCI सचिव जय शाह ने कहा था, हाल ही में एक कुछ ऐसी चीजें सामने आई है, जो चिंता की वजह है। कुछ खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट पर IPL को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है। यह एक ऐसा बदलाव है जिसकी उम्मीद नहीं थी। डोमेस्टिक क्रिकेट हमेशा वह आधार रहा है जिस पर भारतीय क्रिकेट खड़ा है।

फ्रेंचाइजी की बात मानते है प्लेयर
उमरान मलिक के IPL से सुर्खियां बटोरने के बाद, जम्मू-कश्मीर के दो अन्य तेज गेंदबाज, रसिख सलाम दर और युधवीर सिंह चरक को IPL के लिए चुना गया था। यह दोनों ही प्लेयर पूरे रणजी सीजन में नहीं खेल पाए।

जम्मू-कश्मीर इकाई के ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने कहा, रसिक ने कैंप में अपने टेंडन (मसल और जॉइंट) को घायल कर लिया, जबकि युद्धवीर को LSG से एक मेडिकल रिपोर्ट मिली जिसमें कहा गया था कि उसके कंधे में चोट है। हमारे फिजियो ने उनकी जांच भी नहीं की। यहां तक कि उमरान भी रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए इच्छुक नहीं थे।

रणजी के 10 मैचों की फीस भी IPL के बेस प्राइस के बराबर नहीं
रणजी में खेलने के 10 मैचों की फीस भी IPL की बेस प्राइस के बराबर नहीं है। उदाहरण के तौर पर मुंबई की रणजी विजेता टीम का हिस्सा रहे भूपेन लालवानी को 10 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के लिए 17 लाख 20 हजार रुपए मिले। इसके विपरीत, पिछले IPL ऑक्शन में किसी खिलाड़ी के लिए सबसे कम बेस प्राइस 20 लाख रुपए है।

रणजी के अलावा वाइट बॉल क्रिकेट के डोमेस्टिक टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए IPL का रास्ता बन रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली टी-20 और 50 ओवर की विजय हजारे ट्रॉफी हैं। फ्रेंचाइजी यहीं से प्रतिभाओं को खोजती हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट बेहतर टी-20 खिलाड़ी बनाता है - वेंगसरकर
भारत के पूर्व कप्तान और BCCI मैनेजमेंट के सदस्य दिलीप वेंगसरकर के मुताबिक, फर्स्ट क्लास क्रिकेट आपको एक बेहतर क्रिकेटर बनाता है। उन्होंने कहा, बड़ा सीजन आपको मेंटल टफनेस और स्वभाव बेहतर करने में मदद करता है, जो आपको छोटे फॉर्मेट में भी एक अच्छा क्रिकेटर बनने में मदद करता है।

IPL के टॉप 10 रन स्कोरर्स की लिस्ट में हर बल्लेबाज ने 100 से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जबकि बॉलर्स में कम से कम आठ गेंदबाजों ने 50 से अधिक ऐसे मैच खेले हैं जो की लीग के टॉप बॉलर हैं।

शुरुआती दौर में बतौर सिलेक्टर कोहली को मौका देने वाले वेंगसरकर ​​​​​​​ने कहा, मेरा विश्वास है कि 19 साल से कम उम्र के क्रिकेटरों को टी-20 फॉर्मेट खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। आजकल स्कूली क्रिकेट में भी वे केवल टी-20 फॉर्मेट ही खेलते हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 November 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेद्दा में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर…
 27 November 2024
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में उनकी टीम 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी को निखरने के लिए…
 27 November 2024
इंदौर: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 27 नवंबर यानी बुधवार को गुजरात और त्रिपुरा के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच गुजरात बड़ी आसानी के साथ 8 विकेट से जीत…
 27 November 2024
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पूनिया को चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। पूनिया ने 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के सिलेक्शन ट्रायल के दौरान…
 27 November 2024
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर टॉप पर पहुंच गए हैं। ICC ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की। बुमराह…
 27 November 2024
गुजरात टीम के ओपनर और विकेटकीपर उर्विल पटेल टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा…
 26 November 2024
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की रनर्स अप सनराइजर्स हैदराबाद ने जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कुल 15 खिलाड़ी खरीदे। सबसे महंगा प्लयेर एसआरएच ने ईशान किशन (11.50 करोड़) के…
 26 November 2024
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदकर हर किसी को चौंका दिया। अब वेंटकेश अय्यर कोलकाता…
 26 November 2024
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ऐसी खरीददारी की कि पूरी टीम का इतिहास-भूगोल ही बदल डाला। पांच बार की मुंबई इंडियंस कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा। खूंखार…
Advt.