नई दिल्ली । आईपीएल के इस 15 वें सत्र में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीका के केसिगो रबाडा जैसे खिलाड़ी नजर नहीं आयेंगे। इस बार दस टीमों के लिए होने वाली नीलामी में 590 खिलाड़ी उतरेंगे। आईपीएल का सत्र 27 मार्च से शुरू हो सकता है। वहीं वॉर्नर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज पैट कमिंस , स्टीव स्मिथ भी पाकिस्तान दौरे के कारण शुरुआती मैच से बाहर रह सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा , एनरिक नॉर्किया और मार्को येनसन भी पहले हाफ के मुकाबले नहीं खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम को घर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। इन सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड आईपीएल में अच्छा रहा है ऐसे में इनके नहीं होने से खेल का आकर्षण घटेगा। ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट के अलावा तीन एकदिवसीय और एक टी20 का मुकाबला खेलना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का अंतिम मैच 5 अप्रैल को होना है। ऐसे में खिलाड़ी इस मैच के बाद ही आईपीएल में खेलेंगे। सभी फ्रेंचाइजी को बताया गया है कि वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जो टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज दोनों में खेलेंगे, उन्हें 6 अप्रैल के बाद ही जाने की अनुमति मिलेगी। इकके अलावा इंग्लैंड के जेसन रॉय और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर भी शुरुआती मैच से बाहर रह सकते हैं।