कोलकाता । भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों से कहा है कि अभी वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भूलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने पर ध्यान दें। वहीं जब रोहित से मीडिया ने आईपीएल मेगा नीलामी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी उनका और टीम का पूरा ध्यान वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज पर है।
रोहित ने कहा कि आईपीएल नीलामी के बाद टीम की एक बैठक हुई थी, इसमें सभी खिलाड़ियों से कहा गया था कि वे नीलामी की बातें भूलकर टी20 सीरीज पर ध्यान लगायें क्योंकि टीम को इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ भी खेलना है। रोहित ने आईपीएल नीलामी को लेकर कहा, यह समझा जा सकता है कि नीलामी को लेकर खिलाड़ियों की भावनाएं जुड़ी रहती हैं। उन्हें यह लग रहा होगा कि किस टीम से खेलेंगे पर यह अब बीती बातें हो गई हैं। हमने टीम बैठक में कहा था कि नीलामी में जो होना था हो गया है। इसलिए अब खिलाड़ी देश की ओर से खेलने पर ध्यान दें।
वहीं जब रोहित से पूछा गया कि क्या टीम इंडिया में खिलाड़ियों को आईपीएल में मिली भूमिका के अनुरुप खिलाया जाएगा, तो इसपर कप्तान ने कहा, यहां आईपीएल के अनुसार कुछ नहीं होगा। आईपीएल में कौन किस नंबर पर खेल रहा है उससे टी20 सीरीज पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। टीम इंडिया के लिए कौन कहां खेल सकता है उसी पर ध्यान दिया जाएगा। रोहित ने कहा कि खिलाड़ियों को उनकी भूमिकाओं के बारे में बता दिया गया है।अब उन पर निर्भर करता है कि वो किस तरह से हालात से तालमेल बैठाते हैं और बतौर गेंदबाज या बल्लेबाज अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हैं।