मेलबर्न। चेक गणराज्य की महिला टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा अगले साल की शुरुआत में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस में नहीं खेलेंगी। प्लिसकोवा ने हाथ में चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन और दो अभ्यास टूर्नामेंटों से नाम वापिस ले लिया है।
ऑस्ट्रेलियाई ओपन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, ‘आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं।' वहीं प्लिसकोवा ने इससे पहले सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘अभ्यास के दौरान मेरे दाहिने हाथ में चोट लग गई। अब एडीलेड, सिडनी और ऑस्ट्रेलियाई ओपन नहीं खेल सकूंगी।
' ऑस्ट्रेलिया ओपन 17 जनवरी से शुरू हो रहा है। वहीं इससे पहले रोजर फेडडर और सेनेना विलियम्स ने भी इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापसी ले लिया था।