कोरबा कोरबा पश्चिम के ग्राम ढेलवाडीह की प्राथमिक शाला में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बच्चे पढ़ने के लिए शाला में प्रवेश कर क़िताब पुस्तक निकालने लगे, तभी अचानक एक जहरीला सांप स्कूल परिसर में घुस आया। स्कूल की शिक्षिका शीतल पटेल ने बिना देरी किए ढेलवाड़ीह के जन प्रतिनिधि किशन बघेल को सांप घुस जाने की जानकारी दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए बिना देरी किए किशन बघेल ने रेस्क्यू टीम के प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को जानकारी दी, जिसके तुरंत बाद मौके पर पहुंच कोबरा सांप रेस्क्यू चालू किया गया। मौके पर उपस्थित लोग ये देख कर भौंचक्के रह गए कि कोबरा सांप गुस्से से लगातार हमले का प्रयास करता रहा।
फिर भी सर्पमित्र जितेंद्र सारथी ने साँप को आसानी से काबू में कर लिया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। उसके पश्चात् जितेंद्र सारथी ने सभी बच्चों को साँप के बारे में जानकारी दी।