कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा वनमंडलाधिकारी शमा फारुखी के निर्देशन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र चौहान के अगुवाई मे पसान वन विभाग में लकड़ी तस्करी के मामले में फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
इसके पूर्व दुर्गा प्रसाद निवासी गुरुद्वारी, मैकुराम बनखेत्ता, छत्रपाल सिंग बनखेत्ता, दिलसिंग बनखेत्ता por 14825/21 दिनांक 1.10.021 द्वारा प्राप्त वनोपज 51 नग भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1/क 33 (1) ख 33 (1)ज धारा 52 एवं लोक संपति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 को न्यायिक रिमांड पर 10.10.021 को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत मे उपजेल कटघोरा दाखिल किया गया था। उक्त कार्यवाही मे डिप्टी रेंजर मालिकराम पोर्ते, अरुण कुमार पाण्डेय, शारदा शर्मा, सुशीला विंध्यराज, ईश्वर दास मानिकपुरी, रामअवतार मरकाम, मनेंद्र कोर्राम शामिल रहे।
यह मामला कोरबा के बाद कटघोरा वनमण्डल के सरहदी इलाके से सामने आया था यहां तस्करों ने निजी स्वार्थ की पूर्ती के लिए विभिन्न प्रजाति के पेड़ों की बलि चढ़ा दी थी वे अपने मंसूबे में कामयाब होते, इससे पहले ही वन अमले को भनक लग गई वन कर्मी चार दिनों तक जंगल में घात लगाकर बैठे रहे, लेकिन तस्कर काटे गए पेड़ से तैयार सिलपट व बल्ली को लेने नहीं पहुंचे टीम ने जंगल में छुपाकर रखे गए 51 नग सिलपट व बल्ली को जप्त किया था वन विभाग की टीम ने जंगल से विभिन्न प्रजाति के 51 नग सिलपट और बल्ली को जप्त किया था मामले पर वन विभाग ने चार आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए जेल दाखिल कर दिया था।