कोरबा कोरबा जिले के कुसमुण्डा खदान में भारी-भरकम वाहनो एवं क्षेत्र की भीड़-भाड़ वाली सड़को के बीच दौड़ते चार पहिया वाहनो में चालकों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के मद्देनजर कुसमुण्डा पुलिस ने कार्यवाही की है। कुसमुण्डा क्षेत्र अंतर्गत कबीर चौक में कुसमुण्डा पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया, जिसके तहत वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट नही लगाने, वाहनों के हेड लाइट टूटे फूटे, नम्बर प्लेट सही ढंग से नही होने, शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने, लायसेंस के बिना वाहन चलाने इत्यादि की जांच की गई, जिसमें अनियमितता पाये जाने पर वाहनों का चालान काटते हुए वाहन चलाते वक्त सभी यातायात नियमो का सही ढंग से पालन करने की समझाईस दी गई ताकि हादसों से बचा जा सके।
आपको बता दें कुसमुंडा खदान में अधिकारियों को लेकर चलने वाले चार पहिया वाहनों में खदान अंदर व बाहर अत्यधिक तेज गति तथा यातायात नियमो को ताक ओर रखकर वाहन चलाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसे देखते हुए कुसमुंडा थाना प्रभारी थाना लीलाधर के नेतृत्व में एसआई परमेश्वर राठौर, प्रधान आरक्षक एस.के. दुबे,आरक्षक संजय तिवारी द्वारा यह जांच अभियान चलाते हुए कार्यवाही की गई। कार्यवाही के बाद खदान एवं खदान के बाहर संचालित सैकड़ो वाहन चालकों में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चालन करते हुए देखा गया। समय समय पर इस तरह की कार्यवाही से ही क्षेत्र के वाहन चालकों में सुधार आएगा जिससे दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी आयेगी।