ब्रिसबेन । गाबा के मैदान में बुधवार को एशेज क्रिकेट सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर केवल 29 रन ही बनाये। इस साल शानदार फार्म में चल रहे इंग्लिश कप्तान जो रुट भी नाकाम रहे और खाता खोले बिना ही पेवेलियन लौट गये। इससे मेहमान टीम इंग्लैंड दबाव में आ गये।
पहले सत्र का खेल समाप्त होने के समय इंग्लैंड ने 26 ओवर में 4 विकेट पर 59 रन ही बनाये। मेजबान टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज रौरी बर्न्स को पेवेलियन भेजकर मेहमान टीम को करारा झटका दिया। इसके बाद चौथे ओवर में ही जोस हेजलवुड ने डेविड मलान को 6 और रनो पर आउट कर दिया। इसके बाद रही सही कसर रुट के आउट होने से निकल गयी। वापसी कर रहे बल्लेबाज बेन स्टोक्स भी केवल पांच रन ही बना पाये। वह कमिंस का शिकार बने।
रूट इस साल पहली बार शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं इस साल इंग्लैंड के टॉप-7 बल्लेबाज 29 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इस प्रकार उसके खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का विश्व रिकार्ड बनाया है। इससे पहले साल 1988 में भी इंग्लैंड के ही बल्लेबाज सबसे अधिक 27 बार खाता भी नहीं खोल पाये थे।