रायपुर । रायपुर पुलिस ने करोड़ों की ठगी कर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रशांत कुमार दास सिशोर ग्रुप ऑफ कंपनी का डायरेक्टर था जिसने लगभग 370 निवेशकों को अपने झांसे में लेकर 4 करोड़ रूपए निवेश कराए। इसके बाद वह कंपनी समेट कर भाग गया।
सिशोर ग्रुप ऑफ कंपनी के निवेशकर्ता एवं एजेंटगण ने वर्ष 2013 में थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सिशोर ग्रुप ऑफ सिक्यूरिटी लिमिटेड, जिसका मुख्यालय एच 6, 299-ए, शहीद नगर, भुनेश्वर और कटक में स्थित है, के सीएमडी प्रशांत कुमार दास, अध्यक्ष एल.एल.एन. सतपथी एवं ब्रांच मैनेजर दिलीप मोहंती निवासी ओडिशा द्वारा सेक्टर 01 शंकर नगर थाना सिविल लाइन, रायपुर में राजेश गुप्ता के मकान में किराये से लेकर वर्ष 2012 के पूर्व से कार्यालय खोला गया था।
अन्य जानकारी:
इसी दौरान वर्ष 2012 में क्राइम ब्रांच ओडिशा द्वारा आर.ओ.सी. में बैलेंस शीट सही तरीके से फाइल नहीं करने पर आरोपी की कंपनी में रेड कार्यवाही कर कंपनी को लॉक कर दिया गया तथा समस्त कंपनियों को सील कर दिया गया था।
ओडिशा में आरोपी की कंपनी के नाम पर अलग-अलग स्थानों में स्थित 400 एकड़ भूमि, फैक्ट्री, मकान, वाहनों तथा सोना-चांदी को क्राइम ब्रांच ओडिशा एवं ए.डी. द्वारा जब्त कर जांच कार्यवाही की जा रही है तथा सी.बी.आई. भी उक्त मामले की जांच कर रही है। आरोपी के विरुद्ध 05 अपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ ही आर.ओ.सी. के 400 प्रकरण विभिन्न न्यायालय में दर्ज हैं, जिसकी विवेचना/जांच की जा रही है। आरोपी की संपत्ति लगभग 1200 करोड़ रुपये की है। आरोपी ओडिशा के मामले में 05 वर्ष जेल निरुद्ध भी रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी:
नाम: प्रशांत कुमार दास
पिता का नाम: उमेश चन्द्र दास
उम्र: 58 वर्ष
निवासी: फ्लैट नम्बर 205, एन ए मैजेस्टिक अपार्टमेंट, शांति नगर, थाना लक्ष्मी सागर, भुवनेश्वर जिला खुर्दा (ओडिशा)।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी:
निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी सिविल लाइन, सउनि. नागेन्द्र सिंह, प्र.आर. टीकेमणी कुमार, आर. रोशन वर्मा एवं मोह0 रियाज थाना सिविल लाइन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।