छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए जनवरी से शुरू होगी प्री-बोर्ड परीक्षा

Updated on 09-11-2024 01:13 PM

रायपुर।  छत्‍तीसगढ़ में शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं आते है।

उसको देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा के पहले प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह से आयोजित की जाएगी।

इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। प्री बोर्ड परीक्षा सत्र 2024-25 से प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं एवं 12वीं शामिल होगा।

प्री-बोर्ड परीक्षा में छात्रों से पूरे पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे।

साथ ही, यह निर्देश भी दिया गया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं का पाठ्यक्रम 10 जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाए, ताकि छात्रों को पर्याप्त समय मिल सके और वे पूरी तैयारी के साथ परीक्षा में बैठ सकें।

प्रश्न पत्र के निर्माण के लिए हर जिले में विषय विशेषज्ञों की समितियां गठित की जाएंगी। इन समितियों को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित ब्लूप्रिंट के अनुसार प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह प्रशिक्षण यह सुनिश्चित करेगा कि परीक्षा का स्तर बोर्ड परीक्षा के अनुरूप हो। इसके अलावा, छात्रों को भी इस ब्लूप्रिंट से परिचित कराया जाएगा, ताकि वे अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बना सकें।

इस तरह से होगी परीक्षा

- प्रत्येक जिला प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेगा।

- प्री बोर्ड परीक्षा पूर्ण पाठ्यक्रम में आयोजित होगी।

- 10वीं और 12वीं का पाठ्यक्रम 10 जनवरी तक पूर्ण करना होगा।

- प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह से आयोजित की जाए, प्री बोर्ड का समय सारणी प्रत्येक जिला स्वयं जारी करेगा।

- प्रश्न पत्र निर्माण के लिए विषयवार समिति का गठन जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे।

- प्रश्न पत्र का निर्माण छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिंट के अनुसार किया जाएगा।

- प्रश्न पत्र का निर्माण समिति के सदस्यों को ब्लू प्रिंट का प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की विषय समिति के जिलों में उपलब्ध विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा।

- विषय विशेषज्ञों को संभव प्रश्न निर्माण समिति में रखा जाए।

- 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को भी ब्लू प्रिंट से परिचित कराया जाए, ताकि वे बोर्ड परीक्षा की तैयारी ब्लू प्रिंट के आधार पर कर सके।

रायपुर जिला 2023-24 का परिणाम

कक्षा दसवीं

प्रथम श्रेणी - 32.83

द्वितीय श्रेणी - 33.44

तृतीय श्रेणी - 5.56

अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत - 20.87

पूरक विद्यार्थियों का प्रतिशत - 7.28

कक्षा बारहवीं

प्रथम श्रेणी - 46.55

द्वितीय श्रेणी - 36.54

तृतीय श्रेणी - 3.38

अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत - 5.45

पूरक विद्यार्थियों का प्रतिशत - 8.09



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 November 2024
बेमेतरा । आज बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाडियों का कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सम्मानित  व पुरस्कृत किया। उनकी उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त…
 22 November 2024
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल ने आज अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात की और उन्होंने छत्तीसगढ़…
 22 November 2024
बिलासपुर । जिले में आज 1056 किसानों से 45 हजार क्विंटल धान की खरीदी की गई।  इसे मिलकर अब तक  96 हजार क्विंटल से ज्यादा की खरीदी की जा चुकी है।…
 22 November 2024
दुर्ग । शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है जो आदिवासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाएगा। इसीलिए प्रत्येक आदिवासी ब्लॉक में 4 से 5 एकलव्य आदिवासी आश्रम होने चाहिए। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति…
 22 November 2024
रायपुर। किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पानी की बहुलता एवं बांध वाले क्षेत्रों में मत्स्य टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे मत्स्य कृषकों के आय…
 22 November 2024
बलरामपुर। अनियंत्रित टैंकर के पलटने के बाद डीजल लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई। बाल्टी, डब्बा, गैलन लेकर बहते डीजल भरने में लगी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस…
 22 November 2024
महासमुंद । महासमुंद जिले के बागबाहरा पुलिस ने कार से 9 लाख कीमत का 60.190 किलो ग्राम गांजा पकड़ा है। ओडिशा का तस्कर गांजा छत्तीसगढ़ में खपाने ला रहा था। पुलिस…
 22 November 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विगत दिवस राजधानी रायपुर के होटल अंब्रेसिया में छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी…
 22 November 2024
रायपुर। पुरानी बस्ती इलाके में नाले में दो रोज पहले अधेड़ की लाश मिलने के बाद आज एक युवक की लाश कचना तालाब में तैरती मिली है. हालांकि, अभी तक युवक…
Advt.