वाशिंगटन । पेरिस सेंट जर्मेंन (पीएसजी) और रीयाल मैड्रिड के बीच अब चैम्पियंस लीग फुटबॉल के नाकआउट मुकाबलों में जोरदार टक्कर होने की संभावना है। पीएसजी की नजरें इस बार अपने पहले खिताब पर रहेंगी पर उसके लिए यह आसान नहीं रहेगा क्योंकि उसका मुकाबला 13 बार की विजेता रीयाल से है।
मैड्रिड जवाबी हमले पर तेज खेलने वाली टीमों में से एक है ओर इसी कार पीएसजी की परेशानी बढ़ेगी। मैड्रिड का आक्रमण करीम बेंजीमा पर निर्भर है पर इस बार चोटिल होने के कारण उनका खेलना संदिग्ध है जिसका नुकसान मैड्रिड को होगा। बेंजीमा के विकल्प के तौर पर जेरेथ बेल हैं जो खराब फॉर्म में हैं।
वहीं दूसरी ओर पीएसजी की उम्मीदें अपने स्टार खिलाड़ी काइलियान एमबाप्पे पर रहेंगी। वहीं मिडफील्ड में मैड्रिड के पास लुका मोडरिच और केसमिरो जैसे खिलाड़ीहैं। मैड्रिड 2018 में यूरोपीय कप खिताब की हैट्रिक लगाने के बाद से ही फाइनल में नहीं पहुंच पायी है।