कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर एसडीओपी कटघोरा कार्यालय में साप्ताहिक जनदर्शन की शुरुआत हुई जिसमें अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी ने फरियादियों से मुलाकात की। उनके आवेदनों पर संज्ञान लिया और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।
श्री त्रिवेदी ने विभिन्न सम्बन्धित थाना प्रभारियों को तत्काल फोन कर प्रकरणों पर गंभीरता दिखाने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ज्यादातर आवेदन जमीन प्रकरण से जुड़े थे तो वही कुछ मामले भुगतान नही होने अथवा राशि गबन के रहे। एक अन्य आवेदन में फरियादी ने नगर के सार्वजनिक स्थलो पर खुलेआम हो रही शराबखोरी व नशेबाजी की शिकायत करते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
इस सम्बंध में एसडीओ ईश्वर त्रिवेदी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय के अलावा अनुविभागीय स्तर पर जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसी सप्ताह जिला मुख्यालय व दर्री सबडिवीजन में जनदर्शन का आयोजन सम्पन्न हुआ जबकि कटघोरा में कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। श्री त्रिवेदी ने बताया कि दोपहर एक बजे तक उन्हें 11 आवेदन हासिल हुए थे। इनमे आठ आवेदन कटघोरा थाना क्षेत्र, एक पाली, एक चैतमा व एक जटगा पुलिस सहायता केंद्र से सम्बंधित था।
श्री त्रिवेदी ने बताया कि अनुविभाग में कानून-व्यवस्था की मजबूती के साथ लंबित व विवादित प्रकरणों के निबटारे के निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रेषित हुआ था, जिसके तहत जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रम का पुलिस विभाग को बेहतर प्रतिसाद भी मिल रहा है। लोग बिना किसी भय व दबाव के अपनी शिकायते लेकर पहुंच रहे है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में तत्परता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल ने जिला स्तर पर जनदर्शन का कार्यक्रम निर्धारित किया था। इस तरह कोरबा प्रदेश का पहला जिला भी है जहां इस तरह की पहल कर आमजनो की शिकायतें सुनी जा रही है। एसडीओपी ने अनुविभाग क्षेत्र के लोगो से अपील की है कि वे अपनी शिकायते सीधे थाने अथवा जनदर्शन में दर्ज करा सकते है।
जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के अतिरिक्त कटघोरा थाने के उपनिरीक्षक पी.आर. साहू, सहायक उपनिरीक्षक एम.पी. तिवारी, प्रधान आरक्षक द्वय बलदेव सिंह, सन्दीप पांडेय, महिला प्रधान आरक्षक इंदु राजपूत, आरक्षक इरफान खान, आरक्षक विनोद खलखो, नंदलाल सारथी व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।