मुम्बई । खराब दौर से गुजर रहे बल्लेबाज आजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आगामी सत्र के लिये शायद ही ग्रुप ए अनुबंध दे। बीसीसीआई आगामी दिनों में अनुबंधित खिलाड़ियों की नयी सूची पर फैसला करेगा इसमें रहाणे ओर पुजारा के अलावा चोटिल तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और हार्दिक पंड्या के ग्रुप ए अनुबंध की भी समीक्षा होना तय है।
इन्हें भी ग्रुप ए से किसी दूसरे ग्रुप में भेजा जाएगा। वहीं लोकेश राहुल और ऋषभ पंत के अनुबंध को अपग्रेड करके उन्हें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ एलीट ‘ए प्लस' कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है। राहुल और ऋषभ का प्रदर्शन अच्छा रहा है। बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध के चार वर्ग हैं- ए प्लस, ए, बी और सी - हैं जिसमें सालाना रिटेनरशिप क्रमश: सात करोड़ रूपए, पांच करोड़ रूपए, तीन करोड़ रूपए और एक करोड़ रूपए है। सामान्य तौर पर तीन अधिकारी, पांच चयनकर्ता और राष्ट्रीय मुख्य कोच ‘रिटेनरशिप' पर फैसला करते हैं।
हालांकि अंतिम सूची में शामिल 28 नामों में ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं होगा लेकिन पिछले साल बनाए गए मौजूदा ग्रुप के संयोजन के बारे में कुछ गंभीर चर्चा हो सकती है। सभी प्रारूपों के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ी रोहित, कोहली और बुमराह बिना किसी संदेह के ‘ए प्लस' कैटेगरी में बरकरार रहेंगे। वहीं पिछले सत्र के ग्रुप बी खिलाड़ियों में केवल शारदुल ठाकुर ही टेस्ट मैचों में कुछ प्रभावी प्रदर्शन दिखा सके हैं, तो वे ग्रुप ए में प्रोमोशन की उम्मीद कर सकते हैं।मौजूदा ग्रुप सी में मोहम्मद सिराज ने काफी सुधार दिखाया है जबकि शुभमन गिल भी हनुमा विहारी के साथ अपग्रेड की उम्मीद लगाए होंगे। नए खिलाड़ियों में वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल भी अपना पहला कट हासिल कर सकते हैं।