नई दिल्ली । भारतीय टीम 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर गई है। विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने 26 दिसंबर को सेंचुरियन टेस्ट से अपने अभियान का आगाज करेगी। भारतीय टीम आज तक साउथ अफ्रीका जमीं पर एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है।
इसके बाद कोहली की सेना की कोशिश इतिहास रचने पर है। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि कौन भारत को साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दिला सकता है।
पुजारा ने कहा कि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले हमने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। वहीं इंडिया ए के 2 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में खेल रहे थे।इसके बाद हमारी टीम लय में हैं। चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पांचाल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया।
दौरे पर रवाना होने से पहले रोहित शर्मा को मुंबई में अभ्यास सत्र के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी। प्रियांक साउथ अफ्रीका दौरे से लौटे थे।वह इंडिया ए का हिस्सा थे।पुजारा ने कहा कि हम जब भी विदेशी जमीं पर खेलते हैं,तब हमारे तेज गेंदबाज ही दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा करते हैं।
ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को देखें,तब गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीका में हमारे तेज गेंदबाज मुख्य हथियार बनने वाले है। पुजारा ने उम्मीद जगाई है कि वह साउथ अफ्रीका के हालातों में सामंजस्य बैठाते हुए टेस्ट में 20 विकेट निकालने में सफल होने वाले है।