पूरन बने टी-20 इंटरनेशनल में विंडीज के टॉप स्कोरर:त्रिनिदाद के स्टेडियम पर ट्रॉफी प्रजेंट करने पहुंचे सुनील नरेन

Updated on 13-06-2024 02:34 PM

टी-20 वर्ल्ड कप में 12 साल बाद हुए वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के मुकाबले को एक बार फिर वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टॉप-8 में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने पहले 6 ओवर में 4 विकेट खो दिए थे। हालांकि, रदरफोर्ड की 68 रन की पारी की बदौलत टीम ने 150 का टारगेट दिया।

वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती की शानदार गेंदबाजी के चलते कीवी टीम 20 ओवर में 136 रन ही बना सकी और विंडीज को 13 रन से जीत मिली। इस मैच में निकोलस पूरन ने 17 रन की पारी खेली, उन्हें डेवोन कॉन्वे ने शानदार कैच लेकर पवेलियन भेजा। इसी के साथ पूरन टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर बन गए। उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा।

मैच में बने मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स...

1. सुनील नरेन ने त्रिनिदाद के स्टेडियम में ट्रॉफी प्रजेंट की
वेस्टइंडीज के लिए 500 से ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले सुनील नरेन ने 12 साल बाद हुए वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में ट्रॉफी प्रजेंट की। दरअसल, त्रिनिदाद के ब्रायन लारा एकेडमी में टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला गया। पहले मैच में सुनील नरेन ट्रॉफी प्रेजेंट करने पहुंचे। इस मैच को विंडीज ने अपने नाम किया।

2. कॉन्वे ने पूरन का शानदार कैच लिया
वेस्टइंडीज की इनिंग के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर निकोलस पूरन अपना विकेट गंवा बैठे। टिम साउदी ने पूरन को शॉर्ट बॉल की। पूरन के बल्ले से लगकर गेंद पीछे की ओर उछल गई। कीपर डेवोन कॉन्वे ने दौड़ लगाई और लड़खड़ाते हुए शानदार कैच पकड़ा। इसके बाद तीसरे अंपायर की ओर से चेक किया कि गेंद कैमरा वायर्स से तो नहीं लगी है और पूरन को आउट करार दिया गया।

3. फिन एलन का 6वें ओवर की पहले गेंद पर कैच छूटा
पावरप्ले का आखिरी ओवर अल्जारी जोसेफ ने डाला। पहली ही गेंद पर फिन एलन को जीवनदान मिला। जोसेफ ने एलन को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी। फिन ने पॉइंट की दिशा में शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन बैट का बाहरी किनारा लगने से गेंद ऊंची उछल गई। कवर पर फील्डिंग कर रहे शेरफेन रदरफोर्ड ने पॉइंट की दिशा में दौड़ लगाई, लेकिन वह गेंद से आगे निकल गए और कैच मिस कर गए। इसके बाद एलन ने 26 रन की पारी खेली।

4. रसेल ने मिस किया फिलिप्स का रनआउट
न्यूजीलैंड की पारी के 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर आंद्रे रसेल ने ग्लेन फिलिप्स का रनआउट मिस किया और साथ ही एक अतरिक्त रन भी दिया। रसेल ने फिलिप्स को शॉर्ट बॉल की। फिलिप्स ने डीप कवर पॉइंट पर शॉट खेला। पहला रन पूरा करने के बाद फिलिप्स और सैंटनर दूसरे रन के लिए असमंजस में थे। कवर के फील्डर ने गेंदबाज रसेल को बॉल थ्रो की, लेकिन रसेल उसे पकड़ने में नकामयाब रहे और फिलिप्स से भिड़ गए। मिसफील्ड के चलते फिलिप्स और सेंटनर ने दूसरा रन आसानी से पूरा किया।

मैच में बने रिकॉर्ड्स...

1. पूरन बने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विंडीज प्लेयर
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के मुकाबले में कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 17 रन की पारी खेली। इसके साथ उन्होंने टी-20 में अपने 1900 रन पूरे किए। वह टी-20 में वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर भी बन गए। उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा। क्रिस गेल 79 मैचों में 1899 रन के स्थान दूसरे स्थान पर हैं।

2. 6वें स्थान पर रदरफोर्ड ने बनाया टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सर्वाधिक स्कोर
वेस्टइंडीज की टीम पावरप्ले में 4 विकेट गंवा चुकी थी। 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर पांचवा विकेट गिरने के बाद 6वें स्थान पर शेरफेन रदरफोर्ड बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने टीम को संभाला और 68 रन की पारी खेली। यह टी-20 वर्ल्ड कप में 6वें या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी का दूसरा सर्वाधिक स्कोर रहा। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के कैमरन वाइट ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 85 रन बनाए थे।

​​​​3. टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने बनाया पावरप्ले का तीसरा सबसे छोटा स्कोर
टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में विंडीज की खराब शुरुआत हुई। टीम ने पावरप्ले में 23 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए। टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अपना तीसरा सबसे छोटा पावरप्ले स्कोर बनाया। 2012 में श्रीलंका के खिलाफ उनका सबसे खराब प्रदर्शन रहा था। उस मैच में टीम ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 12 रन बनाए थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
Advt.