'पुष्पा राज' का चला जादू, फिल्म देख लोग बोले- नेशनल अवॉर्ड पक्का, फिर टूटेंगे रिकॉर्ड
Updated on
05-12-2024 04:56 PM
पुष्पा का राज एक बार फिर छाने को तैयार है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा 2' पांच दिसंबर को रिलीज हो गई है। 3 घंटे 20 मिनट लंबी इस फिल्म में एक आम मजदूर रहे पुष्पा की कहानी है, जो कभी चंदन की लकड़ियों की स्मगलिंग करता था और आज सबसे बड़ा स्मगलर बन गया है। अब उसी का यानी पुष्पा का राज है, पर अब उसके काफी दुश्मन भी हैं और एसपी भंवर सिंह यानी फहाद फासिल भी उसके पीछे हैं। 'पुष्पा 2' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसकी धमाकेदार ओपनिंग रहने वाली है।