विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ने IPL टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका से मुलाकात की। दावा किया जा रहा है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी उन्हें अगले IPL के लिए अपने साथ ही रखना चाहती है। जिसके लिए मेगा ऑक्शन से पहले LSG राहुल को रिटेन कर सकती है।
IPL 2025 से पहले इस साल मेगा ऑक्शन होगा, जो दिसंबर में हो सकता है। माना जा रहा है कि इस बार टीमें 4 ही प्लेयर्स को रिटेन कर सकेंगी। जिनका फैसला करने के लिए राहुल और गोयनका ने मुलाकात की।
कोलकाता में हुई दोनों की मुलाकात
क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, केएल राहुल ने फ्रेंचाइजी के कोलकाता ऑफिस में गोयनका से मुलाकात की। मीटिंग गोयनका के ऑफिस में हुई, जो अलीपुर के जज कोर्ट रोड पर बनी है।
8 मई को लखनऊ की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 ही ओवर में हार गई थी। जिसके बाद गोयनका राहुल पर चिल्लाते हुए नजर आए थे। इस मामले के बाद दोनों की पहली ऑफिशियल मीटिंग हुई।
प्लेयर रिटेंशन को लेकर हुई मीटिंग
मीटिंग के सभी मुद्दों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी, लेकिन क्रिकबज ने ही दावा किया कि अगले IPL के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखते हुए दोनों ने मीटिंग की। जिसमें यह भी तय हुआ कि फ्रेंचाइजी राहुल को रिटेन करेगी। हालांकि, राहुल लखनऊ में ही बने रहना चाहते हैं या नहीं, इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो सका।
राहुल को खरीदने में RCB ने दिखाया इंटरेस्ट
पिछले दिनों कहा जा रहा था कि राहुल अपनी पहली IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में भी वापसी कर सकते हैं। हालांकि, इस दावे की सच्चाई अब तक सामने नहीं आ सकी।
राहुल ने लखनऊ के लिए 3 सीजन खेले और तीनों में उन्होंने कप्तानी की। टीम 2 बार प्लेऑफ में पहुंची, जबकि पिछली बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। राहुल पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते नजर आए थे। वह अब दलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम-ए से खेलेंगे।
कितने प्लेयर्स रिटेन कर सकेंगी टीमें
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक रिटेंशन पॉलिसी का खुलासा नहीं किया है। BCCI ने यह नहीं बताया कि टीमें मेगा ऑक्शन से पहले कितने प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं। पिछले मेगा ऑक्शन में टीमों के पास 5 खिलाड़ी रिटेन करने की सुविधा थी।
लखनऊ के मेंटॉर बन सकते हैं जहीर खान
राहुल की मीटिंग से पहले खबरें आ रही थीं कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान लखनऊ के नए मेंटॉर होंगे। वह हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ काम करेंगे। जहीर से पहले गौतम गंभीर ने 2022 और 2023 में लखनऊ के मेंटॉर की भूमिका निभाई थी।