नई दिल्ली । लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटोर (मार्गदर्शक) गौतम गंभीर ने कहा है कि टीम के कप्तान लोकेश राहुल को आईपीएल में बेहतर बल्लेबाजी के साथ ही नेतृत्व कौशल भी दिखाना होगा। गंभीर ने कहा कि कप्तान ही टीम का ध्वजवाहक होता है , इसलिए राहुल ही मैदान के अंदर और बाहर टीम की कमान संभालेंगे।
ऐसे में मेरे लिए राहुल का बेहतर बल्लेबाज करना जरुरी है , जिससे वह टीम को प्रेरित कर सके। साथ ही कहा कि राहुल को निडर होकर खेलना होगा। इसके लिये उसे पूरी आजादी मिलेगी। हर कप्तान को जोखिम लेना सीखना होगा। मैं चाहूंगा कि वह जोखिम लें क्योंकि जब तक ऐसा नहीं करेंगे, उसे पता नहीं चला कि वह सफल हुआ या नहीं।
अभी टीम के पास क्विंटन डिकॉक के रूप में एक बेहतरीन विकेटकीपर है , ऐसे में तो उस पर विकेटकीपिंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी नहीं है। वह आराम से बल्लेबाजी करने के साथ ही कप्तानी पर भी ध्यान दे सकता है।