भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 11 रन की बढ़त बना ली। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 256 रन बना लिए। डीन एल्गर 140 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
पहली पारी में भारत ने 245 रन बनाए। राहुल ने सूझबूझ से प्रसिद्ध कृष्णा के साथ विकेटकीपर के हाथों में आई बॉल पर रन ले लिया और उसी ओवर में अपना 8वां टेस्ट शतक भी पूरा किया। वहीं, फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का टोटका अपनाया और डी जॉर्जी का विकेट गिर गया।
1. साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 3 ओवर में ही गंवाए 2 रिव्यू
आज के दिन का खेल 59वें ओवर से शुरू हुआ। साउथ अफ्रीका ने पहले 3 ओवर में ही 2 रिव्यू गंवा दिए। 61वें ओवर की आखिरी बॉल पर कगिसो रबाडा ने सीधी गेंद फेंकी। इसपर राहुल ने डिफेंस किया, लेकिन वे बीट हो गए, बॉल उनके बल्ले के बाहरी किनारे के पास से होते हुए विकेटकीपर के पास गई। इस पर साउथ अफ्रीका ने कॉट बिहाइंड की अपील करते हुए रिव्यू लिया। अंपायर ने थर्ड अंपायर ने चेक कराने के बाद अपने फैसले पर टिके रहे और इसे नॉटआउट दिया।
साउथ अफ्रीका ने दूसरा रिव्यू तब गंवाया जब 62वें ओवर में जेराल्ड कूट्जी की गेंद सिराज के पैड पर लगी। सिराज ने उस गेंद पर कोई शॉट नहीं लगाया। उन्हें ऐसा लग रहा था कि बॉल अंदर आएगी लेकिन वह आउटस्विंगर थी। इसपर साउथ अफ्रीका ने LBW की अपील की और अंपायर के नॉटआउट देने पर रिव्यू भी लिया। हॉकआई में देखा गया कि बॉल घुटने के ठीक ऊपर उनके थाई पैड पर लगी थी और लेग स्टंप को मिस कर रही थी। अंपायर को अपना फैसला बदलना नहीं पड़ा।
2. विकेटकीपर के हाथ से राहुल-प्रसिद्ध ने चुराया रन
केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेटकीपर के हाथों से रन चुरा लिया। आमतौर पर जब बैटर के बॉल को डक करने के बाद विकेटकीपर के हाथों में आती है, तब वे इसे स्लिप में खड़े फील्डर को दे देते है। 66वें ओवर की तीसरी बॉल पर कूट्जी की बॉल को कृष्णा नहीं खेल पाए और बॉल सीधे विकेटकीपर के हाथों में चली गई। मसल मेमोरी की वजह से कीपर ने इसे स्लिप के फील्डर को दे दिया, लेकिन इसी बीच चतुराई दिखाते हुए राहुल और कृष्णा ने रन दौड़ लिया।
3. राहुल ने छक्का लगाकर शतक जमाया
केएल राहुल से सिक्स लगा कर शतक जमाया। 66वें ओवर में ही विकेटकीपर से रन चुराने के बाद राहुल स्ट्राइक पर आए। 95 रन पर खेल रहे राहुल ने 5वीं बॉल पर रन नहीं लिया, लेकिन ओवर की आखरी गेंद पर कूट्जी की फुलर लेंथ बॉल के सामने राहुल ने आगे बढ़कर लेग साइड में डीप मिडविकेट की ओर सिक्स लगा दिया। 101 रन बनाने के साथ ही उन्होंने टेस्ट करियर का 8वां शतक जमाया। राहुल ने इसी इनिंग्स में सिक्स लगा कर अपना अर्धशतक भी पूरा किया था।
4. DRS में बचे डीन एल्गर
साउथ अफ्रीका की पारी में शतक लगाने वाले डीन एल्गर DRS में बचे। 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर कृष्णा ने एल्गर को लेग स्टंप की ओर बॉल फेंकी। इसे एल्गर ने फ्लिक करने चाहा लेकिन बॉल बल्ले के पास से होकर विकेटकीपर की ओर गई। इस पर भारत ने अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया। रिव्यू को ले कर टीम में चर्चा होने लगी, तब कोहली बोले कि 'आवाज आया' और कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया। अल्ट्राएज में बॉल एल्गर के थाई पर लगी थी, न की बल्ले पर, और उन्हें जीवनदान मिल गया।
5. विराट ने अपनाया बेल्स बदलने का टोटका, मिला विकेट
विराट कोहली ने एक अनोखा टोटका अपनाकर टीम को विकेट दिलाया। 27वें और 28वें ओवर के बीच कोहली फील्डिंग पोजीशन में चेंज के दौरान बेल्स बदलने के लिए स्ट्राइकर के छोर पर गए। उन्होंने बैटर्स एंड के स्टंप्स की दोनों बेल्स को आपस में बदल दिया। इसके बाद 28वें ओवर में बुमराह की पहली पांच गेंदों पर चार डॉट गई और एक चौका लग गया। हालांकि, आखिरी बॉल पर बुमराह ने टोनी डी जॉर्जी को लेंथ बॉल फेंकी जो कि उनके बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर स्लिप में जायसवाल के हाथों में चली गई और टीम को विकेट दिलाया।
कोहली इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रॉड से प्रेरित हो कर ऐसा किया। 2023 में एशेज के दूसरे टेस्ट के दौरान, जब मार्नस लाबुशेन 81 रन पर खेल रहे थे, तब ब्रॉड ने बेल्स की अदला -बदली की थी, और अगली ही गेंद पर मार्क वुड की बॉल पर लाबुशेन कॉट बिहाइंड हो गए।