केएल राहुल की बेहतरीन 82 रनों की पारी से लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद पहले चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। सीएसके ने रविंद्र जडेजा के अर्धशतक से 20 ओवर में 176 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन लखनऊ के लिए केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए अपनी टीम को एकतरफा जीत की तरफ मोड़ दिया। लखनऊ ने 6 गेंद रहते ही मैच को अपने नाम किया। ऐसे में तस्वीरों में देखिए इस मैच का रोमांच।लखनऊ के लिए केएल राहुल की क्लासिकल फिफ्टी
केएल राहुल की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स को अदब से हराया। इकाना में खेले गए मैच में राहुल अपनी बैटिंग से छा गए। उन्होंने 53 गेंद 82 रनों की पारी खेली। एक समय लग रहा था कि राहुल अपना शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन वह चूक गए। हालांकि, तब तक उन्होंने अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था। राहुल ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 3 सिक्स भी लगाया।
क्विंटन डिकॉक ने भी किया धूम धड़ाका
केएल राहुल के अलावा मैच में क्विंटन डिकॉक ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। राहुल के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की। इस लखनऊ के लिए डिकॉक 43 गेंद में 54 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का भी लगाया।
सीएसके को गेंदबाजों ने किया निराश
लखनऊ के खिलाफ इस मैच में सीएसके की गेंदबाजी बहुच की औसत दर्जे की रही। पारी में वह सिर्फ दो विकेट ले पाए। एक विकेट विकेट मुस्तफिजुर रहमान के नाम रहा जबकि दूसरा विकेट मथीसा पाथिराना ने लिया। यही कारण है कि लखनऊ के खिलाफ सीएसके को करारी हार झेलनी पड़ी।
रविंद्र जडेजा ने लपका बेहतरीन कैच
लखनऊ की पारी में रविंद्र जडेजा ने केएल राहुल का एक बेहतरीन कैच लपका। कैच इतना शानदार था कि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को यकीन नहीं हुआ। जडेजा ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच को जकड़ लिया। फील्डिंग के अलावा जडेजा ने सीएसके के लिए बल्लेबाजी में टीम के लिए अहम पारी खेलते हुए 57 रन भी बनाए थे।
9 गेंद की पारी में छा गए माही
जडेजा के अलावा सीएसके लिए महेंद्र सिंह धोनी ने भी बल्लेबाजी में खूब धमाल मचाया। हालांकि, धोनी सिर्फ 9 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 311 के स्ट्राइक रेट से 28 रन कूट दिए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्का भी लगाया।