नई दिल्ली । अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है पर अब ऐसे संकेत मिले हैं कि रैना नई टीम गुजरात टाइटंस से खेल सकते हैं। इसका कारण रैना का सोशल मीडिया पर आ रहा एक विडियो है। इसमें रैना टाइटंस की ड्रेस में नजर आ रहे हैं।
इसके बाद से ही यह अटकलें तेज हो गयी हैं कि रैना को गुजरात टाइटंस टीम में जगह मिल सकती है। इसका एक कारण इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय का आईपीएल से हटना भी है। जेसन को गुजरात टीम ने खरीदा था। अब उनके हटने से टीम को एक बल्लेबाज की जरुरत है। रैना के प्रशंसक उनकी टाइटंस की जर्सी वाली तस्वीर साझा कर रहे हैं।
रॉय ने बायो बबल में लंबे समय तक रहने से होने वाली थकावट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है। रॉय के हटने से रैना के नाम पर ही इसलिए चर्चा हो रही है क्योंकि वह गुजरात टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
गौरतलब है कि स्पॉट फिक्सिंग के कारण जब राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया था। उस समय 2 साल के लिए गुजरात लायंस टीम को आईपीएल में जगह मिली थी। तब रैना लायंस के कप्तान रहे थे। इसी कारण से जेसन के नाम वापस लेने के बाद रैना को टीम में जगह मिलने की अटकलें लगीं।