नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण में राजस्थान रॉयल्स को जोफ्रा आर्चर और एंड्रयू टाइ जैसे खिलाड़ियो की कमी नहीं खलेगी क्योंकि उसे विकल्प के रुप में टी20 का नंबर-1 गेंदबाज तबरेज शम्सी जो मिल गया है। शम्सी आजकल शानदार फार्म में भी है। शम्सी के आने से राजस्थान का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा।
बाएं हाथ के स्पिनर शम्सी अभी श्रीलंका दौरे पर गई दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ हैं और वहां शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उनकी गेंदबाजी के कारण ही दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज में 2-0 से आगे हो गयी है। शम्सी ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 की सीरीज के पहले 2 मैच में भी 4 विकेट लिए थे। उन्होंने इस दौरान छह ओवर में 6.66 के इकोनॉमी रेट से केवल 40 रन दिए, जिसे टी20 के लिहाज से अच्छा माना जाएगा। इस सीरीज में उनका स्ट्राइक रेट भी कमाल का रहा है. वो हर 9वीं गेंद पर विकेट ले रहे हैं। इसी प्रदर्शन को देखते हुए ही राजस्थान ने इस स्पिनर को शामिल किया है।
शम्सी इससाल अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 16 टी20 में 28 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 61 ओवर में 5.45 के इकोनॉमी रेट से 333 रन दिए। उन्होंने इस साल 2 बार 4 विकेट लिए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी जबरदस्त रहा है। वो हर 13वीं गेंद पर विकेट ले रहे हैं। इसी प्रदर्शन के बल पर वह गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। उनके खाते में 792 अंक हैं। 31 साल के शम्सी दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में टाइटन्स टीम की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। बाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने तब से 39 टी20 में 45 विकेट लिए हैं। वहीं, इस अवधि में उन्होंने 27 एकदिवसीय में 32 विकेट लिए हैं।
आईपीएल में, शम्सी ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। उन्हें साल 2016 में आरसीबी ने विकल्प के तौर पर टीम से जोड़ा था। इसके बाद से उन्हें किसी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा, ऐसे में वह इस बार बेहतर प्रदर्शन कर अपने को साबित करना चाहेंगे।