कोरबा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना राजीव मितान युवा क्लब का गठन कोरबा जिले में भी किया जाना है। शनिवार को जिले के युकांईयों ने बाइक रैली निकालकर इस योजना की शुरूआत के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि यह योजना खासकर युवाओं के लिए फायदेमंद है। इस योजना का पूरे प्रदेश सहित जिले में लगातार प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है।
कोरबा जिले में राजीव मितान युवा क्लब योजना की शुरूआत शनिवार को बाइक रैली के साथ हुई। युवक कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रभारी श्यामनारायण सोनी के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ। इमलीडुग्गू स्थित गौमाता चौक से बाइक रैली प्रारंभ हुई जिसमें बदले मौसम में बारिश के बावजूद युवाओं का उत्साह कमजोर नहीं हुआ और भीगते हुए रैली में शामिल होकर मुख्य मार्ग होते हुए कोसाबाड़ी चौक पहुंचे। यहां मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवेन्द्र यादव, श्यामनारायण सोनी सहित अन्य पदाधिकारियों का स्वागत महामाला से किया गया। श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरूआत युवाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के उद्देश्य से किया है। इसके माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। सभी योजना के लिए अलग-अलग क्लब बनेगे जिन्हें प्रत्येक वर्ष एक लाख का अनुदान मिलेगा। कार्यक्रम प्रभारी श्याम नारायण सोनी ने कहा कि इस योजना की शुरूआत कोरबा से होना गौरव की बात है। इसके प्रचार-प्रसार को लेकर योजना बनायी जा चुकी है, जो आगे भी जारी रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय समन्वयक अभय तिवारी, सिबली मेराज खान, दीपचंद केशरवानी, शिवा केसरवानी, महेंद्र गंगोत्री, आकाश शर्मा, रविन्द्र गभेल, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव दुबे, जनपद उपाध्यक्ष नितेश ठाकुर, गुलशन सोनी, जोनल सचिव सरोज राठौर, नितिन चौरसिया, सहजाद आलम, पंकज सोनी, जितेंद्र साहू, दीपक दास महंत, रमेश दास, जिलाध्यक्ष इंटक नरेंद यादव, रवि सोनी, विपिन चौरसिया, विकास केशरवानी, हीरा साहू, कृष्णपाल सिंह, हरिहर दास, सिमरन गार्डिया, प्रह्लाद साहू, दीपक वर्मा आदि शामिल हुए।