लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में बल्लेबाज ने धमाका किया। केकेआर के बल्लेबाजों ने लखनऊ के बॉलिंग की जमकर धुनाई की। इतिहास में पहली बार लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किसी टी20 मुकाबले में 200 रनों का स्कोर बना। इन सब के बीच फील्डिंग का भी कमाल देखने को मिला। केकेआर की पारी के दौरान लखनऊ ने दो बेहतरीन कैच लपके। फिर लखनऊ की पारी के दौरान भी कमाल की फील्डिंग हुई।गौतम से शुरू हुआ सिलसिला
इस मैच में बेहतरीन कैच लेने का सिलसिला कृष्णप्पा गौतम ने शुरू किया। उन्होंने पीछे भागते हुए आंद्रे रसेल का कैच लपका। गौतम मैच में प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा नहीं थे। सब्स्टीट्यूट के रूप में वह मैदान पर आए थे। कवर पर पीछे भागते हुए गौतम ने यह कैच लिया।
विकेट के पीछे राहुल का कमाल
केएल राहुल ने विकेट के पीछे श्रेयस अय्यर का बेहतरीन कैच लपका। केकेआर की पारी के आखिरी ओवर में राहुल ने बाएं तरफ कूदकर एक हाथ से गेंद को लपका। विकेटकीपर के लिए हमेशा लेग साइड में जाकर गेंद पकड़ना मुश्किल होता है।
रमनदीप सिंह का स्पेशल कैच
रमनदीप सिंह ने अपने कैच से गौतम और राहुल को पीछे छोड़ दिया। लखनऊ की पारी के दूसरे ओवर में गेंद ने अर्शिन कुलकर्णी के बल्ले का किनारा लेकर हवा में चली गई। कवर से पीछे भागते हुए रमनदीप ने डाइव मारकर कैच लपका। कैच लेने के लिए उन्हें 21 मीटर भागना पड़ा था।
बॉल बॉय ने लूटी महफिल
खिलाड़ियों के कमाल के बीच बॉल बॉय ने महफिल लूट ली। मार्कस स्टोइनिस ने थर्ड मैन पर छक्का मारा। वहां फील्डिंग कर रहे बॉल बॉय ने भागते हुए गेंद को लपक लिया। इसके बाद पूरा स्टेडियम झूम गया। जोंटी रोड्स ने ताली भी बजाई।