मुल्तान: इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है। दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तानी टीम ने पूर्व कप्तान बाबर आजम समेत शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को ड्रॉप कर दिया। बाबर आजम को टीम से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स दो भाग में बंट गए हैं। कुछ का मानना है कि पीसीबी ने बाबर को टीम से बाहर करने का बिल्कुल सही फैसला लिया तो कुछ ने बाबर का समर्थन किया है।ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने लाइव कमेंट्री के दौरान कही, जो की उन्हें भारी पड़ सकता है। मुल्तान टेस्ट मैच के पहले दिन कमेंट्री में बाबर के खराब फॉर्म की चर्चा हो रही थी। इसमें रमीज राजा भी शामिल थे। रमीज ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बाबर को टीम से बाहर करने का फैसला बिल्कुल गलत है।
बाबर आजम का समर्थन करते हुए रमीज ने राजा ने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए ब्रांड हैं। उनका टीम से बाहर किया जाना पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंच सकता है। रमीज ने कहा, 'बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक ब्रांड की तरह हैं। पीसीबी को अपने फैसले के बारे में सोचना चाहिए। क्योंकि बाबर आजम का टीम में नहीं रहने से स्पॉन्सरशिप को नुकसान पहुंच सकता है। बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट के सेलिब्रिटी फेस हैं।'
बाबर की जगह कामरान गुलाम को मिली है जगह
बाबर आजम की जगह पाकिस्तानी टीम में कामरान गुलाम को मौका दिया गया। गुलाम का पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू था। अपने डेब्यू में गुलाम ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के लिए शकत लगा दिया। गुलाम ने 224 गेंद का सामना करना 118 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का भी लगाया।