मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह बॉलीवुड को एनबीए का ब्रांड एबेंसेडर बनाया गया है। रणवीर सिंह ने एनबीए के ब्रांड एंबेसडर बनने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उन्हें बचपन से ही बॉस्केटबॉल से प्यार रहा है। मैं इससे हमेशा से ही प्रभावित रहा हूं।
रणवीर एनबीए के साथ 2021-22 में
ऐतिहासिक 75वें वर्षगांठ सत्र के दौरान भारत में लीग के प्रोफाइल को बढ़ाने में मदद करने के लिए काम करेंगे। रणवीर ने साथ ही कहा, ‘मैं एनबीए
परिवार में शामिल होने और भारत में लीग के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने से उत्साहित हूं।
बास्केटबॉल एक ऐसा खेल है जिसे मैं बचपन से पसंद करता हूं और भारत में इस खेल को लोकप्रिय बनाने का मौका मिलना एक रोमांचक अवसर है।’ रणवीर ने साथ ही कहा, ‘मुझे एनबीए मैच देखना बहुत पसंद है, क्योंकि बास्केटबॉल खेल की भावना और बेजोड़ उत्साह को दिखाता है। कोर्ट पर और बाहर खिलाड़ियों का प्रभाव कुछ ऐसा है जिसकी मैं प्रशंसा करता हूं। खेल की संस्कृति विशिष्ट रूप से सबसे अलग है और इसी की में सराहना करता हूं। मैं इसमें अपनी भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हूं।’
गौरतलब है किइसके पहले भी रणवीर एनबीए ऑल स्टार-2016 टोरंटो में
शामिल हुए थे। अब रणवीर सिंह एनबीए ऑल-स्टार 2022 में भाग
लेंगे। इसमें रणवीर सिंह सोशल मीडिया कंटेंट पोस्ट करेंगे और एनबीए खिलाड़ियों और दिग्गजों से मुलाकात करेंगे।