नई दिल्ली: फुटबॉल फैंस को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब युवा स्टार स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे को लेकर एक अखबार ने बड़ा खुलासा किया। उसने रियल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी पर संगीन आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट छापी। रिपोर्ट में दावा किया गया कि फ्रांसीसी फुटबॉलर ने एक महिला का रेप किया। यह पूरा मामला उस वक्त का बताया जा रहा है जब एम्बाप्पे ब्रेक पर थे। दूसरी ओर, फुटबॉलर ने पूरी रिपोर्ट को फेक बताते हुए अखबार के खिलाफ एक्शन की तैयारी कर ली है।दरअसल, स्वीडन के डेली अखबार अफ्टोंब्लाडेट की रिपोर्ट की मानें तो कीलियन एम्बाप्पे नेशन कप टूर्नामेंट में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे थे। उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया था। इस दौरान वह अपने कुछ दोस्तों के साथ स्वीडन गए। यहां स्टॉकहोम के सिटी सेंटर में उन्होंने रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद एक महिला का रेप किया। इस महिला ने स्टॉकहोम पुलिस के पास फुटबॉलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
स्वीडन के अफ्टोंब्लाडेट की रिपोर्ट पब्लिक में आते ही सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया। कीलियन एम्बाप्पे पर रेप का आरोप लगने से रियल मैड्रिड के फैंस सकते में आ गए। हर कोई इस पर सवाल उठा रहा था कि एम्बाप्पे को सोशल मीडिया पर रिएक्शन देने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने इस संगीन आरोप का सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि यह खबर पूरी तरह से फेक है।
कीलियन एम्बाप्पे ने एक्स पर लिखा, 'यह पूरी तरह से फेक न्यूज़। इस अफवाह से मैं स्तब्ध हूं। मैं इस अखबार के खिलाफ कानूनी सलाह ले रहा हूं। एम्बाप्पे ने साथ ही इसे साजिश भी करार दिया है। उनका दावा है कि यह सब उनका नाम खराब करने की साजिश है। इसके पीछे उनके पूर्व क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ सैलरी विवाद है, जिस पर फिलहाल सुनवाई चल रही है।
फुटबॉल की दुनिया के बड़े सितारें हैं एम्बाप्पे
दूसरी ओर, कीलियन एम्बाप्पे पर आरोप लगाने वाली महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। उल्लेखनीय है कि कीलियन एम्बाप्पे फिलहाल फुटबॉल की दुनिया का सबसे बड़ा सितारा हैं। वह पिछले सीजन तक नेमार और लियोनेल मेसी के साथ पीएसजी में खेल रहे थे। हालांकि, मेसी और एम्बाप्पे ने क्लब से अलग होने का फैसला किया था। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अरब स्थित क्लब अल नासेर जाने से रियल मैड्रिड में जगह थी और एम्बाप्पे को क्लब ने हायर किया।