राशिद खान को आया भारी गुस्सा, रन भागने से मना किया तो अपने ही प्लेयर को 'मारा बल्ला'

Updated on 25-06-2024 02:42 PM
किंग्सटाउन: हमेशा मुस्कुराते रहने वाले राशिद खान को गुस्सा बेहद कम आता है, लेकिन जब आता है तब अंदर का 'पठान' जाग जाता है। टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो के मैच में वह अपना आपा खो बैठे। राशिद का गुस्सा इतना तेज था कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी करीम जनत पर बल्ला फेंक दिया। घटना सुपर-8 राउंड में ग्रुप-1 के आखिरी मैच की है। सेंट विंसेंट के अर्नोस वेले ग्राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान का 20वां ओवर जारी था। टीम 5 विकेट पर 107 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। क्रीज पर राशिद खान मौजूद थे, जो समझ रहे थे कि इतने रन बांग्लादेश के लिए कम पड़ सकते हैं।

करीम जनत ने आखिरी ओवर फेंकने आए तंजीम हसन साकिब की पहली गेंद पर सिंगल के साथ राशिद खान को स्ट्राइक दी। अपनी आक्रामक बैटिंग स्टाइल के लिए मशहूर राशिद ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया। तीसरी गेंद पर उन्होंने स्नेक शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद मिस हिट हो गई और मिड-विकेट बाउंड्री की ओर जाने की बजाय, कवर्स के ऊपर ही गिर गई। इस बीच राशिद ने एक रन भागा और वह वापस स्ट्राइक के लिए दूसरा रन दौड़ना चाहते थे, लेकिन करीब जनत ने उन्हें वापस भेज दिया, जिससे भड़के राशिद खान वापस भागते समय अपना बल्ला जमीन पर पटक देते हैं। वह अपने पार्टनर को अपनी नाराजगी बता रहे थे।

राशिद खान की इस हरकत से दर्शक दंग रह गए। जनत ने स्थिति को शांत करने की कोशिश करते हुए राशिद से बातचीत की, लेकिन कप्तान जनत की इस हरकत से बेहद नाराज दिखे और गुस्से से तमतमाकर वापस चले गए। दोनों के बीच इस टकराव के बावजूद करीम जनत छह गेंद में सात रन बनाने में सफल रहे. पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर राशिद खान ने अफगानिस्तान का स्कोर निर्धारित 20 ओवर्स में 115 रन पर पहुंचाया। राशिद 10 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।

बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और रिशाद हुसैन ने धारदार गेंदबाजी की। रिशाद हुसैन ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। पावरप्ले अफगानिस्तान के पक्ष में नहीं रहा और पहले छह ओवरों में केवल 27 रन बने। टॉप ऑर्डर में तूफानी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 55 गेंदों में 43 रन की सुस्त पारी खेलकर टॉप स्कोरर रहे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
Advt.