किंग्सटाउन: हमेशा मुस्कुराते रहने वाले राशिद खान को गुस्सा बेहद कम आता है, लेकिन जब आता है तब अंदर का 'पठान' जाग जाता है। टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो के मैच में वह अपना आपा खो बैठे। राशिद का गुस्सा इतना तेज था कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी करीम जनत पर बल्ला फेंक दिया। घटना सुपर-8 राउंड में ग्रुप-1 के आखिरी मैच की है। सेंट विंसेंट के अर्नोस वेले ग्राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान का 20वां ओवर जारी था। टीम 5 विकेट पर 107 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। क्रीज पर राशिद खान मौजूद थे, जो समझ रहे थे कि इतने रन बांग्लादेश के लिए कम पड़ सकते हैं।करीम जनत ने आखिरी ओवर फेंकने आए तंजीम हसन साकिब की पहली गेंद पर सिंगल के साथ राशिद खान को स्ट्राइक दी। अपनी आक्रामक बैटिंग स्टाइल के लिए मशहूर राशिद ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया। तीसरी गेंद पर उन्होंने स्नेक शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद मिस हिट हो गई और मिड-विकेट बाउंड्री की ओर जाने की बजाय, कवर्स के ऊपर ही गिर गई। इस बीच राशिद ने एक रन भागा और वह वापस स्ट्राइक के लिए दूसरा रन दौड़ना चाहते थे, लेकिन करीब जनत ने उन्हें वापस भेज दिया, जिससे भड़के राशिद खान वापस भागते समय अपना बल्ला जमीन पर पटक देते हैं। वह अपने पार्टनर को अपनी नाराजगी बता रहे थे।
राशिद खान की इस हरकत से दर्शक दंग रह गए। जनत ने स्थिति को शांत करने की कोशिश करते हुए राशिद से बातचीत की, लेकिन कप्तान जनत की इस हरकत से बेहद नाराज दिखे और गुस्से से तमतमाकर वापस चले गए। दोनों के बीच इस टकराव के बावजूद करीम जनत छह गेंद में सात रन बनाने में सफल रहे. पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर राशिद खान ने अफगानिस्तान का स्कोर निर्धारित 20 ओवर्स में 115 रन पर पहुंचाया। राशिद 10 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।
बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और रिशाद हुसैन ने धारदार गेंदबाजी की। रिशाद हुसैन ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। पावरप्ले अफगानिस्तान के पक्ष में नहीं रहा और पहले छह ओवरों में केवल 27 रन बने। टॉप ऑर्डर में तूफानी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 55 गेंदों में 43 रन की सुस्त पारी खेलकर टॉप स्कोरर रहे।