नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनकी टीम आईपीएल मैच अपने पूरे 20 ओवर निर्धारित समय पर नहीं डाल पाई। रविवार को ईडन गार्डन्स पर हुए रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कर्ण शर्मा के अंतिम ओवर में धमाके के बावजूद आरसीबी को 1 रन से हरा दिया।
इस सीजन पहला बार है जब आरसीबी ने अपने ओवर समय पर खत्म नहीं किए हैं। आईपीएल की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, 'कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 21 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2024 के 36वें मैच में उनकी टीम निर्धारित ओवर रेट से धीमी गति से खेलने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर जुर्माना लगाया गया है। यह आईपीएल के आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर रेट से संबंधित अपराध का उनकी टीम का सीजन का पहला मामला था, इसलिए फाफ पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।'
जीत के करीब आकर हारी टीम
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए। उनकी पारी की रीढ़ कप्तान श्रेयस अय्यर का अर्धशतक (50 रन) और सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट की 14 गेंदों में 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी रही। इसके बाद उन्होंने आरसीबी को 221 रनों पर ढेर कर दिया। आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए तीन रन चाहिए थे। फर्ग्यूसन दूसरा रन लेने की कोशिश कमें रन आउट हुए। इसकी वजह से आरसीबी को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। गौर करने वाली बात यह है कि यह आरसीबी की 8 मैचों में 7वीं हार है और टीम अंक तालिका में 10वें स्थान पर सिर्फ 2 अंकों के साथ संघर्ष कर रही है।