मुंबई । भारतीय महिला फुटबॉल टीम की मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी के अनुसार टीम अपनी ही धरती पर होने जा रहे आगामी एएफसी एशियाई महिला कप के लिए अच्छी तरह से तैयार है और उसका पहला लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में पहुंचना रहेगा।
मेजबान भारत एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 20 जनवरी को ईरान से खेलेगी। स्वीडन की डेनेरबी ने कहा, ‘‘जब हमने टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू की थी तब ही मैंने कहा था कि क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना हमारा पहला लक्ष्य होगा।
’’साथ ही कहा, ‘‘ अगर हम क्वार्टर फाइनल तक पहुँचते हैं, तो सब कुछ हो सकता है क्योंकि जब आप क्वार्टर फाइनल में होते हैं और यह नॉकआउट चरण होता है। इसमें सभी टीमें दबाव में खेलेंगी। लेकिन निश्चित रूप से क्वार्टर फाइनल हमारा लक्ष्य है और हमें भी लगता है कि यह हासिल करने लायक लक्ष्य है।’’इस टूर्नामेंट में भारत को ग्रुप ए में रखा गया है। भारतीय टीम को ग्रुप चरण में ईरान 20 जनवरी, चीनी ताइपै 23 जनवरी और चीन से 26 जनवरी को खेलना है।
ग्रुप चरण में विरोध टीमों को लेकर डेनेरबी ने कहा, ‘‘ यह तीन अलग-अलग टीमों के खिलाफ तीन अलग-अलग खेल शैली के बारे में है। मुझे लगता है कि ईरान के खिलाफ पहला मैच हमारे लिए कठिन होगा क्योंकि हमने अब तक जो देखा है, उसमें उनकी रक्षापंक्ति काफी मजबूत है।
’’डेनेरबी ने कहा, ‘‘ उनकी टीम में कुछ अच्छे स्ट्राइकर भी है। अगर हमारी रक्षापंक्ति मजबूत रहती है तो भी टीम को हमेशा तैयार रहना होगा।’’डेनेरबी के अनुसार, चीनी ताइपै के खिलाफ भारत का दूसरा मैच ‘बराबरी’ का होगा, लेकिन चीन के खिलाफ ग्रुप चरण का आखिरी मै मैच कठिन होगा।उन्होंने कहा, ‘‘ चीन की टीम पारंपरिक एशियाई शैली में खेलती है जिसमें छोटे पास देना शामिल है। उन्हें रोकना निश्चित रूप से कठिन होगा, लेकिन फिर भी चीन उस स्तर पर नहीं है जैसा वे कुछ साल पहले थे।’’