टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले सेल्फी की डिमांड पर भारत और पाकिस्तान के 2 बड़े क्रिकेटर्स के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले हैं। एक में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम फैंस पर झल्लाते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सुरक्षाकर्मियों के मना करने के बावजूद फैंस के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पहला मामला इंग्लैंड के कार्डिफ का है, जहां पाकिस्तानी टीम तीसरा टी-20 खेलने पहुंची है, जबकि दूसरा मामला मुंबई के जुहू एयरपोर्ट का है।
पहला मामलाः बाबर ने झल्लाकर कहा- सिर पर मत चढ़ो
पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड दौरे पर है। तीसरे मुकाबले के लिए मंगलवार को कप्तान बाबर कार्डिफ की सड़कों पर नजर आए। बाबर को देख लोग उनसे सेल्फी की डिमांड करने लगे। जिसके जवाब में बाबर ने झल्लाकर फैंस को कहा- सिर पर मत चढ़ो, 2 मिनट का समय दो। काफी इंतजार कराने के बाद उन्होंने फैंस के साथ फोटो खिंचवाईं।
पाकिस्तान मंगलवार को रात 11:00 बजे से इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ में टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलेगी। फिलहाल, टीम 4 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं, दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा।
दूसरा मामलाः कोहली ने रुककर फोटो खिंचवाई
IPL एलिमिनेटर में राजस्थान से हारने के बाद बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली मुंबई वापस लौटे। उन्होंने जुहू एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों के रोकने के बावजूद फैंस के साथ रुककर फोटो खिंचवाईं। वर्ल्ड कप के लिए भारत के कुछ खिलाड़ी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। हालांकि, विराट अभी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। उनके 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वॉर्मअप में नहीं खेलने की संभावना है।
भारत-पाकिस्तान मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में होने वाला है। दोनों ने आखिरी टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था।
वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी दोनों टीमें
2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में कनाडा, आयरलैंड और अमेरिका के साथ रखा गया है। पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच 2 जून काे खेला जाएगा।