भोपाल : दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित 7 सीरीज़ के स्मार्टफोन की श्रृंखला में रियलमी 7 और रियलमी 7 प्रो वैरिएंट प्रस्तुत किए। इसमें इस मूल्य वर्ग में सबसे आधुनिक कैमरा एवं सबसे तीव्र चार्जिंग टेक्नाॅलाॅजी है। रियलमी 7 और रियलमी 7 प्रो टीयूवी रीनलैंड स्मार्टफोन रिलायबिलिटी वैरिफिकेशन पर खरा उतरे हैं। इसमें आम उपयोग के परिदृश्यों में 23 मेजर एवं 72 माईनर टेस्ट होते हैं। टेक लाईफस्टाईल पसंद करने वालों के लिए रियलमी ने व्यक्तिगत श्रेणी के उत्पादों की नई श्रृंखला प्रस्तुत की है। इसमें रियलमी एम1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश, रियलमी एडवेंचरर लगेज़ और फैशनेबल रियलमी टोटे बैग है।
रियलमी 7 सीरीज़ एवं व्यक्तिगत लाईफस्टाईल उत्पादों के लाॅन्च पर श्री माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव आफिसर, रियलमी इंडिया व यूरोप ने कहा, ‘‘ट्रेंडसेटर बनने के उद्देश्य से हमने ग्राहकों के लिए अनेक लाईफस्टाईल प्रोडक्ट्स प्रस्तुत किए हैं, जो उनके व्यक्तिगत, होम एवं यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाएंगे। हमें 7 सीरीज़ के स्मार्टफोन के लाॅन्च की घोषणा करने की खुशी है। इनके साथ हम रियलमी एम1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश, रियलमी एडवेंचरर लगेज़ और रियलमी टोटे बैग 2 प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में अपने यूज़र्स के जीवन में सुधार करना और यूज़र्स को विकसित जीवनशैली प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करना है। हमारी ‘मेक इन इंडिया’ की सामथ्र्य के चलते रियलमी 7 और रियलमी 7 प्रो न केवल आनलाईन मिलेंगे, बल्कि हमारे प्रिफर्ड पार्टनर्स के माध्यम से जल्द ही आफलाईन भी मिलेंगे।’’
सोनी के 64 मेगापिक्सल के क्वाड कैमरा के साथ रियलमी 7 ट्रेंडसेटिंग फीचर्स प्रस्तुत करते हुए कैमरा का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करेगा, जो इस सेगमेंट में पहली बार है। यह शक्तिशाली मीडियाटेक हीलियो जी95 एसओसी के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। यह शानदार परफाॅर्मेंस एवं स्मूथ अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। फोटोग्राफी के बेहतरीन अनुभव के लिए इसका 64 मेगापिक्सल का लैंस नए अपग्रेडेड सोनी आईएमएक्स682 सेंसर से युक्त है, जिसमें लाईट को सेंस करने की अद्भुत शक्ति है। इसकी अपग्रेडेड हाई डेफिनिशन एलगोरिद्म द्वारा अतुलनीय क्लैरिटी मिलती है। इसमें 8 मेगापिक्सल का 119 डिग्री अल्ट्रा-वाईड-एंगल लैंस, मैक्रो लैंस एवं ब्लैक एंड व्हाईट पोर्टेªट लैंस है। फ्रंट में इसमें 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर सेल्फी लेंस है, जो विविध मोड्स को सपोर्ट करता है। लीप-फाॅरवर्ड परफाॅर्मेंस के लिए रियलमी 7 में 90 हटर््ज़ का अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले, 30 वाॅट का डार्ट चार्ज (26 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज) और 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है। इसलिए यह पूरी तरह से एक आलराउंडर है। यह खूबसूरत मिरर डिज़ाईन में मिस्ट व्हाईट एवं मिस्ट ब्लू कलर्स में उपलब्ध है। रियलमी 7 दो वैरिएंट्स - 6जीबी+64जीबी में 14,999 रु. में और 8जीबी+128जीबी में 16,999 रु. में मिलेगा।
रियलमी 7 प्रो भारत का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है। इसमें 65वाॅट का सुपरडार्ट चार्ज है, जो युवा फैंस को अतुलनीय अनुभव प्रदान करता है। यह 3 मिनट में 13 प्रतिशत और 34 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज कर देता है। इसमें शक्तिशाली व प्रभावशाली आक्टाकोर स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर है, जो किफायती मूल्य में बेहतरीन परफाॅर्मेंस प्रदान करता है। रियलमी 7 प्रो में लेटेस्ट, अल्ट्रा क्लियर क्वाड कैमरा सेट-अप है, जिसमें मुख्य कैमरा सोनी आईएमएक्स682 सेंसर द्वारा पाॅवर्ड एवं 64 मेगापिक्सल का है। 119 अल्ट्रा वाईड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा, मैक्रो लेंस एवं ब्लैक एंड व्हाईट पोर्टेªट लैंस भी है। इसमें कैमरा के अनेक बेहतर फीचर्स हैं। इसमें रियलमी का सर्वाधिक रिज़ाॅल्यूशन का 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसके साथ सुपर नाईटस्केप मोड अंधेरे में भी बेहतरीन सेल्फी क्लिक कर सकता है। रियलमी 7 प्रो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट एवं 6.4 इंच की सुपर एमोलेड फुल स्क्रीन प्रो के साथ आता है। यह दो रंगों - मिरर व्हाईट एवं मिरर ब्लू में मिलेगा। रियलमी 7 प्रो के 6जीबी+128जीबी एवं 8 जीबी+256जीबी वैरिएंट का मूल्य क्रमशः 19,999 रु. और 21,999 रु. है।
रचनात्मक डिज़ाईन के पर्सनल लाईफस्टाईल उत्पाद प्रस्तुत करते हुए इस ब्रांड ने रियलमी का पहला एम1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश, रियलमी एडवेंचरर लगेज़ और रियलमी टोटे बैग प्रस्तुत किया। रियलमी का पहला एम1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश सबसे स्टाईलिश पर्सनल हैल्थकेयर उत्पादों में है। इसे पाॅवर लेबाॅन्ड की उन्नत सोनिक मोटर से मिलती है और यह एक मिनट में 34000 बार वाईब्रेट कर सकता है। इसमें डुपाॅन्ट ब्रिसल्स हैं, जिनमें 99.9 प्रतिशत एंटीबैक्टीरियल गुण हैं।
रियलमी ने अपना नया एडवेंचर लगेज़ भी प्रस्तुत किया। डाइनामिक अपील एवं लाईटवेट फ्लेक्सीक्यूब डिज़ाईन के साथ यह स्टाईलिश ट्रैवल एक्सेसरी है। यह मकरोलोन पाॅलीकार्बोनेट मटेरियल से बना है, जो पारंपरिक एबीएस मटेरियल के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा मजबूत है। इसकी क्षमता 36 लीटर की है। इसमें टीएसए अनुमोदित लाॅक, वाईकेके फास्टनिंग 360 डिग्री 60 मिमी रोटेटिंग व्हील्स एवं एलुमीनियम-मैग्नीशियम अलाॅय हैंडल हैं। इसलिए रियलमी एडवेंचरर लगेज बहुत ही उपयोगी पैकेज है। शाॅपर के स्टाईल स्टेटमेंट में ट्रेंड व चिकनेस के समावेश के लिए रियलमी टोटे बैग ब्लैक एवं व्हाईट कलर्स में आता है और यह मैट टीपीयू का बना है, जो बहुत ही टिकाऊ एवं वियर व टियर रज़िस्टैंट है। इसमें एडजस्टेबल नायलन बैल्ट है, जो ज्यादा सुविधा के लिए 3.8 सेमी. चैड़ी दी गई है। इसकी क्षमता बढ़ाकर 12 लीटर की गई है, तथा आर्बिटल प्लेनेटरी डिज़ाईन से प्रेरणा ले इसे ब्राईट, स्टैरी एवं रिफ्लेक्टिव डिज़ाईन दिया गया है।
+ रियलमी 7 एवं रियलमी 7 प्रो के दिशानिर्देशों की समीक्षा के लिए पृथक रूप से संलग्न सप्लीमेंटरी प्रोडक्ट शीट देखें या फिर लिंक https://bit.ly/3hQ7odW पर जाएं।