भोपाल । किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने मंत्रालय में कृषि आदानों की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन कृषकों को बीज वितरण अनुदान राशि नहीं मिल पाई है, उन्हें 7 दिन में राशि जारी करें।
मंत्री श्री पटेल ने गेहूँ के बीजों पर अनुदान एक हजार रुपये प्रति क्विंटल 2 हेक्टेयर तक की सीमा के लिये जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने चने के बीजों को किसानों के मध्य लोकप्रिय बनाने के लिये 2 हेक्टेयर तक प्रति क्विंटल 2500 रुपये अनुदान देने के भी निर्देश दिये। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिन कृषकों का अनुदान लंबित है, उन्हें तत्काल जारी करें।
बैठक में कृषि विभाग के अपर संचालक भूपत सिंह धुर्वे, उप संचालक चतुर्वेदी और श्री बेल्लारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।