रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर ने 5792 करोड़ रुपए (771 मिलियन डॉलर) में REC सोलर होल्डिंग्स का अधिग्रहण किया है।
रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (RNESL) ने चाइना नेशनल ब्लूस्टार (ग्रुप) कंपनी लिमिटेड से REC सोलर होल्डिंग्स AS (REC ग्रुप) की 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है।
न्यू एनर्जी विजन के लिए अधिग्रहण महत्वपूर्ण
वैश्विक स्तर
पर फोटोवोल्टिक
(पीवी) मैन्युफैक्चरिंग
प्लेयर बनने
के लिए रिलायंस के न्यू
एनर्जी विजन
के लिए यह
अधिग्रहण काफी
महत्वपूर्ण है।
यह अधिग्रहण रिलायंस ग्रुप को साल 2030 तक सोलर एनर्जी के 100 गीगावॉट उत्पादन के लक्ष्य को पाने में काफी मददगार साबित होगा। इसी साल तक भारत का भी लक्ष्य रिन्यूएबल एनर्जी के 450 गीगावॉट उत्पादन का है।