नई दिल्ली: भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी। उस हार से ज्यादा पैट कमिंस के बयान ने भारतीय फैंस को आहत किया था। वनडे और टेस्ट के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मैच से पहले कहा था कि वह एक लाख से अधिक दर्शकों को शांत कराना चाहते हैं। वर्ल्ड कप के बाद भी कई मौकों पर पैट कमिंस ने मुंह पर उंगली रखकर शांत रहने का इशारा करते नजर आए थे।
पैट कमिंस का वीडियो वायरल
ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी सुपर-8 मुकाबले में भारत के खिलाफ हार मिली। उससे पहले टीम को अफगानिस्तान ने हराया था। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को हार मिली तो पैट कमिंस क्रीज पर ही थे। मैदान से बाहर जाते समय एक भारतीय फैन ने पैट कमिंस को चिल्लाते हुए आवाज देकर कहा, 'पैट, यह 2023 के लिए है। यह 2023 का बदला है। अहमदाबाद याद है? तुम कल घर जा रहे हो।
अफगानिस्तान की जीत से ऑस्ट्रेलिया बाहर
पैट कमिंस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उनकी टीम अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर भी हो चुकी है। बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान को अपने आखिरी सुपर-8 मुकाबले में हार मिलती तभी ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का टिकट मिलता। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 8 रनों से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई और ऑस्ट्रेलिया को वापस घर भेज दिया।
कमिंस की कुटाई भी हुई
भारत के खिलाफ मैच में पैट कमिंस की जमकर कुटाई भी हुई। सुपर-8 के शुरुआती दोनों मैचों में कमिंस ने हैट्रिक विकेट चटकाए थे। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने 100 मीटर लंबा छक्का मारकर भारत के मैच में उनका स्वागत किया। कमिंस ने चार ओवर के स्पेल में 12 की इकोनॉमी से 48 रन दिए। उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली। भारत के 205 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन ही बना सकी थी।